ICC World Test Championship: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 से मात दी है. ऑस्ट्रेलिया में दो मैच जीतकर इंडियन टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में एक बार फिर से पहले नंबर पर आ गई है. इस जीत के साथ ही इंडिया के आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने की संभावना काफी बढ़ गई है.


भारत के अब 71.7 प्रतिशत अंक हैं और वह 430 प्वाइंटस के साथ वह पहले स्थान पर है. दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड हैं जिसके 70 प्रतिशत अंक और 420 प्वाइंटस है. आस्ट्रेलिया 69.2 प्रतिशत अंकों और 332 प्वाइंटस के साथ तीसरे स्थान पर है.


आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंकतालिका की टॉप दो टीमें इस साल जून में लॉडर्स में फाइनल खेलेगी. भारत और आस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को समाप्त हुए चौथे टेस्ट के बाद आईसीसी ने ट्वीट किया, "भारत शीर्ष पर है. गाबा में मिली शानदार जीत के बाद भारत आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप रैंकिंग में पहले स्थान पर आ गया है. आस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर खिसक गई है."


भारत का फाइनल में खेलना लगभग तय


भारत को अब पांच फरवरी से इंग्लैड के साथ अपने घर में चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारतीय टीम अगर इंग्लैंड के खिलाफ 2-0 से जीत हासिल करती है तो वह जून में लॉर्डस में होने वाले टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी. भारतीय टीम अगर इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट हार जाता है तो उसे बाकी बचे तीन मैच जीतने होंगे.


जून तक न्यूजीलैंड को कोई टेस्ट सीरीज नहीं खेलनी है. भारत के साथ सीरीज हारने से आस्ट्रेलिया को गहरा धक्का लगा है. आस्ट्रेलिया को अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से 89 अंक हासिल करने होंगे, तभी वह विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंकतालिका में न्यूजीलैंड से आगे पहुंच पाएगी. यह केवल तभी हो सकता है, जब आस्ट्रेलिया कम से कम दो टेस्ट जीते और एक ड्रॉ खेले.


ICC Test Ranking: विराट कोहली को रैंकिंग में हुआ भारी नुकसान, फायदे में रहे अश्विन-बुमराह