टेस्ट क्रिकेट को रोमांचित बनाने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने 2019 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत की थी. हालांकि, कोरोना महामारी के कारण इसमें कुछ खलल पड़ी, लेकिन जब महामारी के दौरान क्रिकेट एक बार फिर शुरू हुआ, तो आईसीसी ने नियमों में कुछ बदलाव कर इस टूर्नामेंट को जारी रखा. भारत और न्यूजीलैंड ने इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया. जो 18 जून से साउथैम्प्टन में खेला जाना है. 

हालांकि, कोरोना महामारी से पहले ऐसा माना जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलना तय है, लेकिन अचानक प्वाइंट सिस्टम बदलने के कारण और कोरोना महामारी के कारण उसका दक्षिण अफ्रीका रद्द करने के फैसले के कारण न्यूजीलैंड को फायदा हो गया. वहीं घरेलू टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को मात देकर भारत भी फाइनल में पहुंच गया. आइये जानें कि इस टूर्नामेंट में किस खिलाड़ी ने कौनसा रिकॉर्ड अपने नाम किया. 

सबसे ज्यादा रन 

मार्नस लाबुशेन (ऑस्ट्रेलिया)- 1675 रन 

जो रूट (इंग्लैंड)- 1660 रन 

स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)- 1341 रन 

सबसे ज्यादा विकेट 

पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)- 70 विकेट 

स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)- 69 विकेट 

आर अश्विन (भारत)- 67 विकेट 

सबसे ज्यादा शतक 

मार्नस लाबुशेन (ऑस्ट्रेलिया)- 05 शतक  बाबर आज़म (पाकिस्तान)- 04 शतक 

रोहित शर्मा (भारत)- 04 शतक 

सबसे ज्यादा कैच (बतौर फील्डर)

जो रूट (इंग्लैंड)- 34 कैच 

स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)- 27 कैच  बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)- 25 कैच 

सर्वाधिक टीम टोटल

न्यूजीलैंड- 659/6d (पाकिस्तान के खिलाफ)

लोवेस्ट टीम टोटल 

भारत- 36 (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ)

सबसे ज्यादा रन (एक पारी में)

डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)- नाबाद 335 

सबसे ज्यादा छक्के

बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)- 31 छक्के 

सबसे बड़ी साझेदारी 

केन विलियमसन और हेनरी निकल्स (न्यूजीलैंड)- 369 रन

सबसे ज्यादा डिस्मिस्लस

टिम पेन (ऑस्ट्रेलिया)- 65 डिस्मिसल्स