नई दिल्ली: सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज़ के हाथों हारकर वर्ल्ड टी20 से बाहर हुई टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन ने टूर्नामेंट के दौरान अपनी खराब बल्लेबाज़ी को सुधारने की बात कही है.
शिखर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा, 'कोई कमी मेरे(मुझमे) ही रही होगी, जैसी परफॉर्मेंस चाहता था वैसी हुई नहीं. गल्तियों को अब खूबियों में बदलकर और अच्छा खिलाड़ी बनूंगा.'
शिखर के इस ट्वीट के बाद उनके साथी ओपनर रोहित शर्मा ने इस ट्वीट के जवाब में लिखा, 'जटजी आप बेहतरीन खिलाड़ी हैं.' रोहित शर्मा और शिखर धवन मौजूदा समय में टीम इंडिया के ओपनर हैं.
आपको बता दें कि शिखर धवन की जगह वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में कप्तान धोनी ने अजिंक्ये रहाणे पर भरोसा दिखाया था. जिन्होनें मुंबई में खेले मुकाबलें में 40 रन बनाए थे.
शिखर धवन ने वर्ल्ड टी20 में खेले 4 मैचों में महज़ 43 रन बनाए.