ICC Cricket World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अब सेमीफाइनल में पहुंचना असंभव हो गया है. इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच में चल रहे आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 50 ओवर में 337 रन बना दिए. ऐसे में पाकिस्तान को अगर आप सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उन्हें सिर्फ 6.4 ओवर यानी कुल 40 गेंदों में 338 रन बनाने होंगे, तभी उनकी टीम न्यूज़ीलैंड को पीछे छोड़कर सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. 


पाकिस्तान को मिला असंभव लक्ष्य


ऐसे में मान लीजिए अगर पाकिस्तान की टीम शुरुआती 40 गेंदों पर 40 छक्के भी लगा देती है, तो भी उनकी टीम निर्धारित वक्त में सिर्फ 240 रन ही बना पाएगी, लेकिन उन्हें 338 रन बनाने हैं. ऐसे में साफ है कि पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है. हालांकि, वो अपने आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड को हराकर वर्ल्ड कप में अपना अच्छा फिनिश करने की कोशिश करेगी.


बहरहाल, इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की है. आज इंग्लैंड के टॉप-ऑर्डर में मौजूद सभी बल्लेबाजों ने ठीक-ठाक रन बनाए और अपनी टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया. इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बेन स्टोक्स ने बनाए. स्टोक्स ने 82 रनों की पारी खेली, तो वहीं जो रूट की फॉर्म भी वापस आई. जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने इस आखिरी वर्ल्ड कप मैच में 60 रनों की पारी खेली. जॉनी बेयरस्टो ने 59, डेविड मलान ने 31, हैरी ब्रूक ने 30, जोस बटलर ने 27, और अंत में डेविड विली ने सिर्फ 5 गेंदों में 15 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 337 रनों तक पहुंचा दिया.


इस ख़बर को लिखे जाने तक पाकिस्तान ने पहले ओवर में ही अपने ओपनर बल्लेबाज अबदुल्ला शफीक का विकेट गवां दिया था, और उसके बाद बाबर आज़म ने 2 चौके लगाकर पहले ओवर में 9 रन जोड़ लिए थे.


यह भी पढ़ें: जिसने चार साल पहले तोड़े थे करोड़ों दिल, फिर उसी से सेमीफाइनल में भिड़ेगी टीम इंडिया