ICC Cricket World Cup 2023: वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है. भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले ही भारत को एक बड़ा झटका लग गया है. भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल डेंगू बुखार से पीड़ित हो गए हैं. इस वजह से शुभमन अब शुरुआती कुछ मैचों के लिए शायद उपलब्ध नहीं रहेंगे. ऐसे में अब टीम मैनेजमेंट के सामने सवाल है कि कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा?


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुवाहाटी में इंग्लैंड के खिलाफ आयोजित पहले अभ्यास मैच के दौरान ही शुभमन गिल में डेंगू बुखार या संक्रमण के लक्षण दिखने लगे थे. उन्होंने तुरंत टीम डॉक्टर रिजवान खान को इसकी सूचना दी. गुरुवार, 5 अक्टूबर को कई टेस्ट करने के बाद इस बात की पुष्टि हुई कि शुभमन गिल डेंगू बुखार से पीड़ित हैं. इस बुखार की गंभीरता का अभी भी आकलन किया जा रहा है, लेकिन टीम सूत्रों से इस बात के संकेत जरूर मिले हैं कि गिल को ज्यादा कमजोरी या कोई असुविधा का अनुभव नहीं हो रहा है. हालांकि, मेडिकल टीम ने शुभमन के स्वास्थ्य पर कड़ी नजरें जमाए रखी हैं. 


गिल की जगह कौन करेगा ओपनिंग


ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रही है कि 8 अक्टूबर को चेन्नई में होने वाले वर्ल्ड कप के पहले मैच में शुभमन गिल को आराम दिया जा सकता है. इसके अलावा वह 11 अक्टूबर को दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाला मैच भी मिस कर सकते हैं. ऐसे में अब टीम इंडिया के सामने सवाल है कि कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा.


इसके लिए इशान किशन और केएल राहुल के रूप में दो दावेदार मौजूद हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट बाएं हाथ के इशान किशन को कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने का मौका दे सकती है. वहीं, केएल राहुल को मध्यक्रम की जिम्मेदारी दी जाने की संभावना है.इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच में भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो भारतीय टीम तीन स्पिनर्स- रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, और कुलदीप यादव के साथ उतर सकती ह, क्योंकि चेन्नई के मैदान पर स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है. 


यह भी पढ़ें: Asian Games 2023: एचएस प्रणॉय ने रचा इतिहास, बैडमिंटन पुरुष सिंगल्स में भारत को 41 साल बाद दिलाया मेडल