World Cup 2019 England vs Australia Live Streaming: आईसीसी विश्व कप-2019 में अबतक पांच मैच जीत चुकी विजयरथ पर सवार ऑस्ट्रेलिया टीम का सामना आज लॉर्ड्स में मेज़बान इंग्लैंड से होगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम मौजूदा पॉइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है. दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट में यह 33वां मैच खेला जा रहा है. इसे मिनी एशेज़ के मैच के रूप में भी देखा जा रहा है. वहीं दूसरी ओर, इंग्लैंड की टीम पॉइंट्स टेबल में 8 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है. जबकि अब उसकी आखिरी तीनों मैच मुश्किल ऑस्ट्रेलिया, भारत और न्यूज़ीलैंड की टीमों के साथ हैं. इंग्लैंड को विश्वकप की शुरुआत में खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन अब तो उसके सेमीफाइनल में पहुंचने पर भी शंका के बादल हैं. आइये अब डालें आज के मैच पर नज़र कहां खेला जाएगा विश्व कप 2019 का यह 32वां मुकाबला ? इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का 32वां मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा मैच ? इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा जबकि 2 बजकर 30 मिनट पर टॉस होगा. किस चैनल पर होगा लाइव टेलीकास्ट ? विश्व कप 2019 के सारे मैचों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा है. विश्व कप 2019 के सभी मैचों की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप 'हॉटस्टार' पर देख सकते हैं. वहीं इन मैचों के हर पल के लाइव अपडेट की जानकारी आप हमारी वेबसाइट www.wahcricket.com पर भी पा सकते हैं.