नई दिल्ली. विवादों में रहे सॉफ्ट सिग्नल पर आईसीसी के नियम पर बदलाव होना तय हो गया है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के प्रतिनिधियों ने आईसीसी के सामने सॉफ्ट सिग्नल का मुद्दा उठाया. आईसीसी इस नियम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले बदलने को तैयार हो गया है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंग्लैंड में जून में यह मैच खेला जाएगा.

Continues below advertisement

बता दें कि मैदानी अंपायर जब तीसरे अंपायर की तरफ फैसले के लिए जाता है उस दौरान उसे एक सॉफ्ट सिग्नल देना होता है कि उसे आउट लगता है या नॉट आउट. ऐसे में जब थर्ड अंपायर के पास पर्याप्त सबूत नहीं दिखते तो ऐसे में मैदानी अंपायर द्वारा दिया गया सॉफ्ट सिग्नल ही अंतिम हो जाता है. इस नियम के खिलाफ विराट कोहली ने भी आवाज उठाई थी. उन्होंने कहा था कि मैदानी अंपायर को जब नहीं पता है तभी तो वह थर्ड अंपायर के पास जाता है. ऐसे में उसे सॉफ्ट सिग्नल देने की क्या जरूरत है. मैदानी अंपायर यह क्यों नहीं कह सकता कि मुझे पता नहीं है.

भारत की तरफ से सूर्य कुमार यादव और वाशिंगटन सुंदर अंपायरों के इस सॉफ्ट सिग्नल के नियम का शिकार हो चुके हैं. विराट कोहली ने इस बारे में कहा था कि अगर यह सब किसी महत्वपूर्ण मैच में होगा तब क्या होगा. उन्होंने कहा था कि आईसीसी को इन नियमों के बारे में सोचना चाहिए. बीसीसीआई के प्रतिनिधियों ने आईसीसी के समक्ष जब यह मुद्दा उठाया तो उन्हें दूसरे क्रिकेट बोर्ड्स का भी साथ मिला. अब खबर आई है कि आईसीसी इस नियम को भारत और न्यूजीलैंड के बीच जून महीने में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले बदल लेगा.

Continues below advertisement