ICC T20 World Cup : भारत-पाकिस्तान(IND vs PAK) का मुकाबला 24 अक्टूबर को है. इस मुकाबले का दुनिया भर के क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है. हर बार की तरह इस मैच से पहले बयानबाजी सामने आ रही है. अक्सर सानिया मिर्जा(Sania Mirza) को भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच से पहले ट्रोल किया जाता रहा है कि आखिर वे भारत-पाक के मुकाबले में किसका समर्थन करती हैं. इससे पहले कि ऐसा कुछ हो,भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने इस हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले खुद को सोशल मीडिया से दूर रखने का फैसला किया है.


सानिया मिर्जा(Sania Mirza) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियों शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी. सानिया मिर्जा द्वारा शेयर की वीडियो पर लिखा है.'मैं भारत और पाकिस्तान के मैच वाले दिन सोशल मीडिया और टॉक्सिसिटी (जहरीले माहौल) से गायब रहूंगी.’


इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, बाय-बाय. सानिया मिर्जा के इस पोस्ट पर टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा ' 'अच्छा विचार है ' 


आपको बता दें , भारत-पाक मुकाबले में मैदान के अंदर भी गर्मी देखने को मिलती है. इसके साथ ही मैदान के बाहर भी दोनों देशों के क्रिकेट फैंस के बीच कमेंट और मुकाबले को लेकर सोशल मीडिया पर बहस भी होती है. इसी कारण भारत की टेनिस स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने इस मैच को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. 


Famous Relatives in Cricket: क्रिकेट में बेहद फेमस है जीजा-साले और बहनोई की ये जोड़ियां, तैयार हो सकती है पूरी प्लेइंग इलेवन 


T20 World Cup 2021: WI के खिलाफ मैच में बीच मैदान बाबर आजम ने 23 साल के खिलाड़ी को बताया बुड्ढा, कह दी ऐसी बात