ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023 Points Table: भारत में इस साल के अंत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिए 8 टीमें सीधे क्वालीफाई कर चुकी हैं. 2 स्थानों के लिए जिम्बाब्वे की मेजबानी में क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं. अब तक कुल 8 मैचों के बाद ओमान और जिम्बाब्वे का अपने-अपने ग्रुप में दबदबा देखने को मिला है. दोनों ही टीमों ने अपने दोनों ही मुकाबलों में जीत हासिल करने के साथ पॉइंट्स टेबल में इस समय 4 अंकों के साथ पहले स्थान पर अपना कब्जा बरकरार रखा हुआ है.


जिम्बाब्वे की टीम ग्रुप-ए में शामिल है, जिसमें उसके साथ वेस्टइंडीज, नेपाल, अमेरिका और नीदरलैंड्स की टीम है. इस ग्रुप में नंबर 2 की पोजीशन पर विंडीज टीम है जिन्होंने अब तक 1 मुकाबला खेला है. वेस्टइंडीज ने इसमें अमेरिका के खिलाफ 39 रनों से जीत हासिल की थी. वहीं ग्रुप में नंबर 3 की पोजीशन पर नेपाल की टीम काबिज है, जिन्होंने अब तक खेले 2 मुकाबलों में से एक में जीत और एक में हार का सामना किया है.


ग्रुप बी में ओमान और श्रीलंका की स्थिति बेहद मजबूत


वर्ल्ड कप क्वालीफायर ग्रुप बी में टीमों की स्थिति देखी जाए तो उसमें ओमान अभी पहले स्थान पर है. ओमान ने आयरलैंड और यूएई के खिलाफ मुकाबलों में 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. इस ग्रुप में दूसरे स्थान पर श्रीलंका की टीम है जिन्होंने अब तक 1 मैच खेला है और उसमें उन्होंने यूएई के खिलाफ 175 रनों की बड़ी जीत हासिल की थी. इस ग्रुप में तीसरे स्थान पर 2 अंकों के साथ स्कॉटलैंड की टीम है.


दोनों ही ग्रुप से टॉप-3 टीमों को सुपर सिक्स में जगह मिलेगी. इसके बाद टॉप-2 में रहने वाली टीम को भारत में इस साल के अंत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिलेगा.


यह भी पढ़ें...


MS Dhoni: क्या धोनी आईपीएल के अगले सीजन में खेलेंगे? सीएसके के सीईओ ने दिया जवाब