इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की गुरुवार को हुई मीटिंग में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया. दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने आईसीसी पर फैसले को लेकर दबाव बनाया हुआ था. लेकिन बीसीसीआई का दबाव काम नहीं आया और आईसीसी की मीटिंग में वर्ल्ड कप अभी कुछ नहीं तय किया. इससे पहले आईसीसी ने कहा था कि वह वर्ल्ड कप पर फैसला लेने से पहले इंतजार करो की नीति अपना रहा है.
आईसीसी की वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए बैठक में अलग अलग देशों के बोर्ड अधिकारियों ने हिस्सा लिया. शशांक मनोहर के कार्यकाल खत्म होने के बाद अगले आईसीसी चेयरमैन का चुनाव कब और कैसे होगा और इसमें कैसे नॉमिनेशन फ़ाइल किया जाएगा इसपर चर्चा गुरुवार को होना थी.
अक्टूबर में होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर बीसीसीआई के दबाव की वजह से फैसला आने की उम्मीद थी. लेकिन बीसीसीआई का दबाव काम नहीं आया और आईसीसी ने कोई फैसला नहीं लिया.
आईपीएल पर सवालिया निशान कायम
आईसीसी की मीटिंग के बाद साफ हो गया है कि बीसीसीआई को आईपीएल के आयोजन के एलान से पहले इंतजार करना होगा. क्योंकि टी 20 वर्ल्ड कप को लेकर जब तक कोई औपचारिक एलान नहीं होता है आईपीएल पर भी कुछ फैसला लेना मुश्किल है.
बता दें कि बीसीसीआई सितंबर से नवंबर के बीच आईपीएल के आयोजन की कोशिशों में लगा है. बीसीसीआई ने हाल ही में कहा था कि वह बिना दर्शकों के ही आईपीएल के आयोजन के विकल्प तलाश रहा है. लेकिन बीसीसीआई के लिए आईपीएल के आयोजन में वर्ल्ड कप बड़ी समस्या है.
ICC की एंटी करप्शन यूनिट का दावा- भारत में है फिक्सिंग के गंभीर मामले, कानून से बदलेंगे हालात