Champions Trophy 2025 Umpires: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मैच ऑफीशियल्स की लिस्ट जारी की है. आईसीसी ने मैच रैफरी और अंपायरों की लिस्ट जारी की है. अंपायर्स की लिस्ट में पाकिस्तान के अहसान रजा और बांग्लादेश के लिए शरफुद्दौला इब्ने शाहिद को जगह मिली है. लेकिन भारत का एक भी अंपायर लिस्ट में शामिल नहीं है. मैच रैफरी की लिस्ट में भी एक भी भारतीय नहीं है.
आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कुल 12 अंपायरों को चुना है. इसमें 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के छह ऑफीशियल्स को जगह मिली है. क्रिस गैफनी, कुमार धर्मसेना, रिचर्ड इंलिंगवर्थ, पॉल रीफेल और रॉड टकर को मौका दिया गया है. ये सभी दिग्गज 2017 के टूर्नामेंट में भी अंपायरिंग कर चुके हैं.
आईसीसी ने श्रीलंका के दिग्गज अंपायर कुमार धर्मसेना को फिर से मौका दिया है. धर्मसेना आईसीसी के कई बड़े टूर्नामेंट्स में अंपायरिंग कर चुके हैं. धर्मसेना रिकॉर्ड वनडे मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं. रिचर्ड केटलबोरो भी लिस्ट में शामिल हैं. वे 108 मेंस वनडे मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं. लिस्ट में पाकिस्तान के अहसान रजा भी शामिल हैं. लेकिन इसमें एक भी भारतीय नहीं है.
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी से आगाज होगा. इसका पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. भारत का पहला मैच बांग्लादेश से है. यह मुकाबला दुबई में 20 फरवरी से खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया का तीसरा और आखिरी ग्रुप मैच न्यूजीलैंड से होगा. यह मैच 2 मार्च को दुबई में आयोजित होगा.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मैच ऑफीशियल्स -
अंपायर - कुमार धर्मसेना, क्रिस गैफनी, माइकल गॉफ, एड्रियन होल्डस्टॉक, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलबोरो, अहसान रजा, पॉल रीफेल, शरफुद्दौला इब्ने शाहिद, रॉडनी टकर, एलेक्स व्हार्फ, जोएल विल्सन.
मैच रेफरी - डेविड बून, रंजन मदुगले, एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट.
यह भी पढ़ें : ICC T20I Ranking: अभिषेक शर्मा की वजह से तिलक को हुआ नुकसान! रैंकिंग में बहुत बड़ा फेरबदल