Champions Trophy 2025, IND vs BAN: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 228 रन बनाए थे. इस लक्ष्य को टीम इंडिया ने 21 गेंद शेष रहते हासिल किया. हालांकि 35 पर 5 विकेट गिरने के बाद ऐसा नहीं लगा था कि बांग्लादेश 100 का आंकड़ा भी पार कर पाएगी. जाकर अली और तौहीद हिरदॉय के बीच 154 रनों की साझेदारी ने बांग्लादेश को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. हालांकि ये साझेदारी भी नहीं होती अगर रोहित शर्मा जाकर अली का वो आसान कैच नहीं छोड़ते जो अक्षर पटेल की हैट्रिक बॉल थी. मैच के बाद रोहित ने बताया भी कि उन्हें इसका कितना दुख है और वह किस तरह अक्षर से माफी मांगेंगे.
भारत बांग्लादेश मैच के बाद रोहित ने कैच छोड़ने पर कही ये बात
अगर रोहित शर्मा जाकर अली का वो आसान कैच पकड़ लेते तो ये एक ऐतिहासिक पल होता. अक्षर पटेल पहले स्पिनर बन जाते जो आईसीसी इवेंट में हैट्रिक लेते. वह चैंपियंस ट्रॉफी में हैट्रिक लेने वाले भी दूसरे गेंदबाज बनते. कैच छोड़ने के बाद रोहित शर्मा भी खुद से काफी नाराज दिखे, उन्होंने अपना हाथ जमीन पर मारकर दुख जताया. मैच के बाद लाजमी था कि उनसे इसके बार में सवाल होता. रोहित ने इसका जवाब मजाकिए अंदाज में देते हुए कहा कि वह अक्षर पटेल को डिनर पर ले जाकर माफी मागेंगे.
रोहित शर्मा ने भारत बनाम बांग्लादेश मैच के बाद कहा, "मैं उसे (अक्षर पटेल) कल डिनर पर ले जा सकता हूं. वह एक आसान कैच था. मुझे वह कैच पकड़ना चाहिए था, मैंने स्लिप में खड़े होकर जो मानक स्थापित किए हैं, लेकिन ऐसी चीजें होती रहती हैं."
हैट्रिक मिस होने के बाद पहली पारी के बाद अक्षर पटेल ने इसको लेकर कहा था कि, "बहुत कुछ हुआ. मुझे नहीं पता था कि यह (तंजीद हसन का विकेट) आउट था, लेकिन केएल राहुल ने अपील की, और यह आउट था. फिर, मुझे दूसरा विकेट मिला. तीसरी गेंद पर जब किनारा लगा तो मुझे लगा कि मैंने अपनी हैट्रिक ले ली है. मैंने जश्न मनाना शुरू किया, और फिर मैंने देखा रोहित शर्मा ने कैच छोड़ दिया. मैंने कोई प्रतिक्रिया नहीं की और बस वापस आ गया. हर कोई गलती करता है."