भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए दूसरे टी20 में तकरीबन सभी बल्लेबाज फेल रहे लेकिन एक बल्लेबाज ऐसा था जिसे मौके की तलाश थी और उसने अपने आप को साबित भी किया. केएल राहुल के आउट होते ही ऐसा लग रहा था जैसे रोहित का साथ देने कप्तान कोहली आएंगे. लेकिन चौंकाने वाली बात ये रही कि कोहली की बजाय उस दिन ऑलराउंडर शिवम दुबे को भेजा गया. दुबे पहले तो 13 गेंदों में 12 रन बनाकर खेल रहे थे. लेकिन इसके बाद उन्होंने धीरे धीरे शॉट्स लगाने शुरू किए. ऐसे में रोहित शर्मा उनसे बार बार बात कर रहे थे. अब भारत ने 56 रनों पर दूसरे विकेट के रूप में रोहित को भी गंवा दिया था. तभी कोहली के साथ मिलकर दुबे ने पोलार्ड और होल्डर को छक्के मारने शुरू किए और टीम इंडिया का स्कोर 100 के पार पहुंचाया. इस दौरान उन्होंने अपना टी20 का पहला अर्धशतक भी पूरा किया. ऐसे में अब दुबे ने रोहित शर्मा की तारीफ की है. अपनी शानदार अर्धशतकीय पारी का श्रेय अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को दिया है. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शिवम के हवाले से इसकी जानकारी दी है. मुंबई इंडियंस ने शिवम के हवाले से लिखा, "रोहित भाई ने मेरी मदद की और उन्होंने मुझसे कहा कि शांत रहो और अपनी ताकत पर विश्वास करो. मुझे लगता है कि एक सीनियर खिलाड़ी से मुझे उस तरह की प्रेरणा की जरूरत थी." शिवम ने दूसरे टी-20 मैच में 30 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 54 रन की पारी खेली थी. उनके इस पारी के बावजूद भारत को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और अंतिम टी-20 मैच बुधवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.