बता दें कि हेड कोच रवि शास्त्री ने धोनी के भविष्य को लेकर कहा है कि धोनी आईपीएल के बाद टीम के लिए उपलब्ध हो सकते हैं. हरभजन से जब धोनी के टी20 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि धोनी की आईपीएल शानदार जाएगा लेकिन मुझे नहीं लगता कि वो भारत के लिए आईपीएल के बाद खेलेंगे. ऐसे में भज्जी ने ये भी कहा कि अगर पंत का भी आईपीएल शानदार रहा तो क्या आप पंत को भी ड्रॉप करेंगे. बता दें कि हरभजन टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. मुझे नहीं लगता कि धोनी कभी भारत के लिए दोबारा खेल पाएंगे: हरभजन सिंह
ABP News Bureau | 17 Jan 2020 02:26 PM (IST)
हरभजन ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि धोनी कभी दोबारा भारत के लिए खेल पाएंगे. क्योंकि इससे पहले धोनी ने खुद इस बात को लेकर कहा था कि वो सिर्फ 2019 वर्ल्ड कप तक ही खेल पाएंगे. धोनी फिलहाल आईपीएल की तैयारी कर रहे हैं.
भारत के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है. हरभजन ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि धोनी कभी भारत के लिए दोबारा खेल पाएंगे. कल धोनी को बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया. उन्होंने वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेला है. धोनी को इससे पहले कैटेगरी ए में रखा गया था. लेकिन पिछले साल सेमीफाइनल में मिली हार के बाद धोनी आज तक टीम इंडिया में शामिल नहीं हो पाए हैं. हरभजन ने कहा कि, '' मुझे नहीं लगता कि धोनी कभी दोबारा भारत के लिए खेल पाएंगे. क्योंकि इससे पहले धोनी ने खुद इस बात को लेकर कहा था कि वो सिर्फ 2019 वर्ल्ड कप तक ही खेल पाएंगे. धोनी फिलहाल आईपीएल की तैयारी कर रहे हैं. '' BCCI ने रोकी Dhoni की करोड़ों की कमाई, लेकिन फिर भी इंडिया के लिए खेलेंगे माही !