सेंचुरियन: टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह को लेकर अजिंक्य रहाणे का मानना है कि वनडे टीम में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी उन्हें अधिक पसंद है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में पहले रहाणे को रिजर्व ओपनर बल्लेबाज माना जा रहा था क्योंकि टीम मैनेजमेंट ने कई बल्लेबाजों को प्रयोग के तौर पर आजमाया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में चौथे नंबर पर अर्द्धशतक जमाकर रहाणे ने टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है.
यह पूछने पर कि क्या वह चौथे नंबर पर अधिक सहज हैं, रहाणे ने कहा ,‘‘ मैं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये अधिक तैयार हूं. अब पहले से परिपक्व हूं. मुझे पता है कि चौथे नंबर पर पारी को कैसे आगे बढाना है .’’
उन्होंने कहा ,‘‘ चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करना अलग है. पिछले टेस्ट में मिली जीत से यह आत्मविश्वास आया है जिसमें मैने 48 रन बनाये थे. मैं उस क्रम पर अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था क्योंकि पहले भी उस क्रम पर बल्लेबाजी कर चुका हूं .’’
उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे चुनौतियों का सामना करना पसंद है. साउथ अफ्रीका में इस तरह के आक्रमण के खिलाफ आपको पता है कि किस तरह की चुनौती सामने है. हम उन्हें हलके में नहीं ले सकते. मुझे यह चुनौती बहुत पसंद आ रही है .’’