Virat Kohli on Fitness: क्रिकेट के प्रति खास जुनून, दमदार फिटनेस और शानदार बल्लेबाजी विराट कोहली की पहचान है. टीम इंडिया का यह पूर्व कप्तान वर्तमान समय में दुनिया का सबसे फिट खिलाड़ी हैं. हालांकि, विराट की शानदार फिटनेस उनके लिए कभी-कभी सिरदर्द बन जाती है. ऐसा उन्होंने खुद कहा है. 

आरसीबी के ‘इनोवेशन लैब’ सम्मेलन के दौरान विराट कोहली ने बताया कि उन्हें अपनी मां को अपने फिटनेस रूटीन के बारे में समझाना मुश्किल होता है. उनकी मां को लगता है कि वह दुबले होते जा रहे हैं और बीमार हैं. उन्हें दिक्कत थी कि मैं अब परांठे नहीं खा रहा हूं.

विराट कोहली ने कहा, "टीम के दृष्टिकोण से फिटनेस के लिए ‘सपोर्ट सिस्टम’ इतना कठिन नहीं था, लेकिन मेरी मां को यह समझाना इससे कहीं ज्यादा मुश्किल था कि मैं क्या कर रहा था. वह इस बात से बहुत निराश थीं कि मैं कोई परांठा नहीं खा रहा था और मैं मैदान पर दुबला दिख रहा था."

कोहली ने आगे कहा, "और दूसरे देशों में खेलने वाले लोग मुझसे पूछ रहे थे कि मैं कैसे ट्रेनिंग कर रहा हूं और मैं अब इतना फिट कैसे हूं. और मेरी मां मुझे कह रही थी कि मैं दुबला दिख रहा हूं. मुझे उन्हें समझाना पड़ा कि सब कुछ ठीक है, मैं बीमार नहीं हूं, चिंता मत करो. यह ज्यादा मुश्किल था."

चैंपियंस ट्रॉफी में खूब चला था विराट का बल्ला 

2025 चैंपियंस ट्ऱॉफी में विराट कोहली का बल्ला खूब चला था. भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जिताने में किंग कोहली का अहम योगदान रहा था. टूर्नामेंट में विराट ने पांच मैचों में 54.50 की औसत से 218 रन बनाए. पाकिस्तान के खिलाफ विराट ने मैच विनिंग शतक भी लगाया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भी विराट के बल्ले से अर्धशतक निकला था. लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट ने 85 रनों की दमदार पारी खेली थी.