Surya Kumar Yadav: आईपीएल 2024 सीजन में मुंबई इंडियंस अपने अभियान की शुरूआत गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले से करेगी. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. लेकिन इस मुकाबले से पहले हार्दिक पांड्या की टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, गुजराज टाइटंस के खिलाफ पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव नहीं खेल पाएंगे. नेशनल क्रिकेट एकेडमी से सूर्यकुमार यादव को क्लीयरेंस नहीं मिला, लिहाजा वह पहले मुकाबले में खेल नहीं पाएंगे.


सूर्यकुमार यादव की जगह किस खिलाड़ी को आजमाया जाएगा?


लेकिन अब सवाल है कि सूर्यकुमार यादव के बिना मुंबई इंडियंस की रणनीति क्या होगी? हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस में सूर्यकुमार यादव की जगह किस खिलाड़ी को आजमाया जाएगा? दरअसल, गुजरात टाइटंस के खिलाफ सूर्यकुमार यादव की गैरमौजूदगी में नेहाल वढ़ेरा मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं. पिछले सीजन नेहाल वढ़ेरा ने अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया था. लिहाजा, नेहाल वढ़ेरा को सूर्यकुमार यादव की जगह मौका मिल सकता है.


ऐसा रहा है नेहाल वढ़ेरा का आईपीएल करियर


पिछले सीजन नेहाल वढ़ेरा ने 14 मैचों में 26.77 की एवरेज से 241 रन बनाए. लेकिन इस बल्लेबाज ने जिस अंदाज में रन बनाए, उसने क्रिकेट फैंस को काफी प्रभावित किया. खासकर, यह बल्लेबाज आसानी से बड़े शॉट लगाने में माहिर है. आईपीएल 2024 सीजन में नेहाल वढ़ेरा ने 145.18 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. बहरहाल, ऐसे में मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की जगह नेहाल वढ़ेरा को आजमा सकती है. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव दूसरे मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे. मुंबई इंडियंस अपना दूसरा मैच 27 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी.


ये भी पढ़ें-


कब, कहां और कैसे देख सकेंगे IPL 2024 के सभी मैच, जानें लाइव स्ट्रीमिंग की फुल डिटेल्स


ICC ने लगाया बैन तो अब IPL का रुख करेंगे वनिंदू हसरंगा, SRH के लिए है गुड न्यूज़