Mohammed Shami's Fiery Fast Spells: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. यहां टीम इंडिया ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. पहले गेंदबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया ने कंगारू टीम को महज़ 188 रनों पर ऑलआउट कर दिया. इसमें टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी और सिराज का बड़ा योगदान रहा. दोनों ने 3-3 विकेट चटकाए. इसके अलावा, स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट अपने नाम किए. इस मैच में के बाद शमी ने खुलासा किया कि कैसे बिना अभ्यास के उन्होंने शानदार गेंदबाज़ी की थी. 

सिराज के साथ इंटरव्यू में किया खुलासा

बीसीसीआई की ओर से मोहम्मद शमी और सिराज के इंटरव्यू का एक छोटा सा क्लिप शेयर किया गया, जिसमें मोहम्मद शमी बताते हुए दिखे कि कैसे उन्होंने बिना प्रैक्टिस के ही कंगारू बल्लेबाज़ों के डंडे बिखेर थे. इस वीडियो में सबसे पहले मोहम्मद सिराज ने मोहम्मद शमी को शानदार स्पेल के लिए बधाई दी. इसके बाद, सिराज ने शमी सवाल किया, “आपने टेस्ट मैच खेला, उसके बाद यहां आए. दो दिन प्रैक्टिस थी. एक दिन ऑपशनल था. रिकवरी के लिए हमने आपको ऑपशनल दिया, लेकिन आप दो दिन प्रैक्टिस पर नहीं आए और डायरेक्ट मैच खेले. इतनी गर्मी में आप कैसे मैनेज कर लेते हैं?”

शमी ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, “मुझे लगता है कि आप टेस्ट मैच नहीं खेले थे, जो अहमदाबाद में हुआ है. उसके 40 ओवर के बाद, मुझे लगता है कि एक दो दिन की रिकवरी की ज़रूरत थी और उसको पूरा किया, उसके बाद मैं मैच के लिए आया.”

इसके बाद सिराज ने शमी ने मज़ाकिया अंदाज में कहा कि मैंने भी तीन विकेट लिए, मेरे बारे में भी पूछ लो. फिर शमी ने सिराज से उनके माइंडसेट के बारे में सवाल किया. सिराज ने इसका जवाब देते हुए कहा, “आपके साथ में रहे तो थोड़ा बहुत टिप्स मिल गया. गेंद हाथ से बहुत अच्छी निकल रही थी और वानखेड़े में बॉलिंग का मज़ा लिया.”

 

 

ये भी पढे़ं...

IND vs AUS 2nd ODI Weather Forecast: क्या दूसरे वनेड में बारिश बनेगी विलेन? जानिए कैसा रहेगा विशाखापट्टनम का मौसम