साल 2019 वर्ल्ड कप के दौरान दिनेश कार्तिक अपनी पहचान बनाने में नाकाम रहे तो वहीं उनको ज्यादा मौके भी नहीं मिले. फिलहाल दिनेश कार्तिक क्रिकेट से थोड़े दूर हैं. इस दौरान उन्होंने अपना इंटरव्य ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस को दिया और होस्ट गौरव कपूर के साथ काफी बातें की. इंटरव्यू में क्रिकेटर ने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के साथ घटी एक घटना के बारे में भी जिक्र किया. साल 2004 में भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला चल रहा था. इस दौरान क्या हुआ था. दिनेश कार्तिक ने बताई पूरी कहानी. दरअसल चैट शो के दौरान रोहित शर्मा बीच में आ गए और उन्होंने ये किस्सा छेड़ दिया कि कार्तिक से पूछा जाए कि साल 2004 में उन्होंने कप्तान के साथ क्या किया था. रोहित शर्मा की बात पर कार्तिक ने होस्ट गौरव कपूर को बताया कि, '' साल 2004 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला चल रहा था और उस दौरान भारतीय टीम 200 रनों के भीतर ही ऑल आउट हो गई थी. पाकिस्तान की तरफ से 2 या 3 विकेट गिरने के बाद इंजमाम उल हक और युसुफ योहाना बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी ब्रेक हुआ और पूरी भारतीय टीम एक सर्कल में खड़े होकर गांगुली की बात सुन रही थी.
मैच के दौरान दिनेश कार्तिक को सब्स्टिट्यूट रखा गया था. कार्तिक मैच के दौरान पानी की 12 बोतलों के साथ भागते भागते सीधे गांगुली से टकरा गए. इसके तुरंत बाद गांगुली ने गुस्से में कहा कि, '' कौन है रे ये पागल, कहां से पकड़ के लाते हैं?'' बता दें कि मैच के दौरान सभी खिलाड़ी काफी नर्वस थे क्योंकि जो टीम जीतती वो सीधे सेमीफाइनल में जाती. हालांकि अंत में पाकिस्तान ये मैच 3 विकेट से जीत गया था.