Sourav Ganguly On Women Premier League: इन दिनों महिला आईपीएल की चर्चा हर तरफ हो रही है. कई लोग इसे भारतीय क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी की बड़ी सफलता के रूप में देख रहे हैं. इस बीच पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने महिला आईपीएल यानी वुमन प्रीमियर लीग को लेकर बड़ा खुलासा किया है. 


दरअसल, एक हिंदी न्यूज चैनल पर दिए इंटरव्यू में जब सौरव गांगुली से पूछा गया कि क्या महिला आईपीएल का आइडिया आपका था? इसके जवाब में दादा ने कहा, "सिर्फ मेरा नहीं, यह सबने मिलकर किया. उस समय के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, अरुण धूमल, जयेश जॉर्ज और आईपीएल चेयरमैन ब्रजेश पटेल, सभी ने मिलकर इसकी तैयारी की थी. अब इसका इम्पलीमेंटेशन हुआ है और यह होना ही था."


पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष ने आगे कहा, "इंडिया में क्रिकेट इतना बड़ा है. इसीलिए मैं महिला आईपीएल का इंट्रेस्ट देखकर हैरान नहीं हूं. मैं समझता हूं कि आगे यह सिर्फ पांच टीमों में रुका नहीं रहेगा. जैसे समय के साथ आईपीएल बढ़ा है, ठीक वैसे ही यह भी बढ़ेगा."  


महिला खिलाड़ियों को पुरुष क्रिकेटर्स के बराबर सैलरी देने का आइडिया भी क्या आपका था? इसके जवाब में दादा ने कहा, हमने महिला क्रिकेट को बहुत समय दिया था. बीच में कोविड हुआ दो साल, इस वजह से कुछ चीजें फंसी रहीं. वुमेंस क्रिकेट काफी आगे बढ़ा है. मैं जब 2019 में अध्यक्ष बना और फिर 2022 में मेरा कार्यकाल खत्म हुआ, इन तीन सालों में मैंने महिला क्रिकेट को डेवेलप करते देखा है. लेकिन इसका श्रेय महिला खिलाड़ियों को देना चाहिए. वह काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. 


दादा ने किंग कोहली को भी दिया सुझाव


सौरव गांगुली ने कहा, "विराट ने श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ बहुत अच्छी बैटिंग की है. लेकिन अब उसे टेस्ट क्रिकेट में अच्छा करना पड़ेगा. क्योंकि भारत उनपर निर्भर रहता है. आगे ऑस्ट्रेलिया से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज होनी है. मुझे लगता है कि यह ज़बरदस्त सीरीज होगी और यह दोनों ही टीमें आगे जाकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेलेंगी."