ICC Champions Trophy 2025 Best Moments: 2025 चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर मेजबान पाकिस्तान पिछले करीब एक साल से हो-हल्ला मचाए हुए था. कभी फाइनल तो कभी स्टेडियम को लेकर पाकिस्तान की तरफ से तरह-तरह के बयान भी आए. लंबे वक्त तक पड़ोसी भारत को अपने घर बुलाने के लिए अड़े रहे. अब टूर्नामेंट खत्म हुआ है तो सबकी जुबान पर सिर्फ एक ही लाइन है और वो है मेजबान पाकिस्तान और चैंपियन भारत. 

Continues below advertisement

2025 चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी को हुई थी. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार, 9 मार्च को खेला गया. खिताबी जंग भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुई.  फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी और खिताब अपने नाम किया. यहां हम आपको चैंपियंस ट्रॉफी के कभी न भूल पाने वाले 5 पलों के बारे में बताएंगे. 

1- ग्लेन फिलिप्स का 0.6 सेकंड वाला कैच

Continues below advertisement

2025 चैंपियंस ट्रॉफी के बेस्ट फील्डर न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स रहे. उन्होंने टूर्नामेंट में कई शानदार कैच पकड़े. हर कोई उनकी दमदार फील्डिंग का मुरीद हो गया है. भारत के खिलाफ लीग स्टेज के अंतिम मैच में ग्लेन फिलिप्स ने विराट कोहली का कैच लेकर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था. करीब विराट से 20 मीटर दूर खड़े फिलिप्स ने 0.6 सेकंड में कैच लपका. वह मैदान पर सुपरमैन की तरह हवा में उड़ गए थे. उनके इस अद्भुत कैच को देखकर हर कोई हैरान रह गया था. 

2- रोहित शर्मा का फाइनल में अर्धशतक, संन्यास वाले खामोश

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने फाइनल मुकाबले में 76 रनों की पारी खेली. आप सोच रहे होंगे कि इसमें क्या खास है. आपको बता दें कि रोहित के 18 साल के करियर में यह पहला आईसीसी का फाइनल था, जब उनके बल्ले से पचासा आया. 18 साल और 9 आईसीसी फाइनल के बाद रोहित किसी खिताबी मैच में अपने हिटमैन अवतार में दिखे और अर्धशतक जड़ा. इसके अलावा यह फिफ्टी और भी खास इसलिए रही कि अब लोग उन्हें संन्यास लेने की सलाह नहीं देंगे. साथ ही उन्होंने साबित कर दिया कि अभी उनमें काफी क्रिकेट बाकी है. 

3- वरुण चक्रवर्ती की मिस्ट्री 

2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की मिस्ट्री चर्चा का विषय बनी रही. बड़े से बड़े बल्लेबाज वरुण चक्रवर्ती के सामने बेबस दिखे. उन पर चौके-छक्के लगाना तो दूर सिंगल लेना भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई थी. वरुण चक्रवर्ती ने टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए. वह 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. वरुण चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लीग मैच में 5 विकेट भी झटके. इसके अलावा उन्होंने सेमीफाइनल में भारत के सबसे बड़े दुश्मन ट्रेविस हेड को भी आउट किया. 

4- अफगानिस्तान का इंग्लैंड को हराना

चैंपियंस ट्रॉफी में एक मैच ऐसा भी रहा, जो सालों तक हर किसी को याद रहेगा. यह मैच था अफगानिस्तान और इंग्लैंड का. अफगान टीम ने अंग्रेजों को हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया था. इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले खेलने के बाद 325 रन बना डाले थे. इसके बाद इंग्लिश टीम 317 रनों पर ढेर हो गई थी. 

5- भारत का तीसरी बार चैंपियन बनना 

भारत का चैंपियन बनना भला कौन ही भूल सकता है. न्यूजीलैंड को हराकर टीम इंडिया सबसे ज्यादा बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम करने वाली टीम बन गई. भारत ने दो बार इस वैश्विक टूर्नामेंट का खिताब जीता है और एक बार श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से विजेता रहा है.