Highest Inning Totals in ODI: वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा टीम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड (England) के नाम दर्ज है. इंग्लैंड ने पिछले साल जून 2022 में नीदरलैंड्स के खिलाफ 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 498 रन जड़ डाले थे. यहां इंग्लैंड ने अपने ही 4 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा था. दरअसल, जून 2018 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मुकाबले में 6 विकेट खोकर 481 रन बनाए थे.


टॉप-3 सर्वोच्च टीम स्कोर में तीनों स्थान पर इंग्लैंड ही काबिज है. अगस्त 2016 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट खोकर 444 रन बनाए थे. वैसे, अब वनडे में 400 स्कोर बनना उतनी बड़ी बात नहीं है. हाल ही में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में 400+ रन बनाए थे.


16 साल में 22 बार बन चुके हैं 400+ रन
सबसे पहली बार मार्च 2006 में वनडे क्रिकेट में एक टीम ने 400 रन के स्कोर का आंकड़ा पार किया था. ऑस्ट्रेलिया ने 434 रन बनाए थे, जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने भी 438 रन बनाकर मैच जीत लिया था. तब से लेकर अब तक पिछले 16 सालों में 22 बार वनडे में 400 से ज्यादा रन बने हैं.


क्या इस साल टूट जाएगा रिकॉर्ड?
यह बिल्कुल संभव है. दरअसल, इस साल वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. ऐसे में टीमें वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए कई द्विपक्षीय सीरीज खेलेंगी. यहां इंग्लैंड के इस सर्वोच्च स्कोर (498) के टूटने की पूरी-पूरी संभावना रहेगी. ऐसा इसलिए भी क्योंकि जबसे टी20 क्रिकेट ज्यादा खेला जाने लगा है तब से वनडे में भी बल्लेबाज टी20 के अंदाज में ही तेज तर्रार बल्लेबाजी करते हैं. सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाजों ने नए-नए शॉट इजाद किए हैं, जो गेंदबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर देते हैं.


फिर, आजकल ज्यादातर विकटें बल्लेबाजों की मददगार ही बनाई जाती है. बाउंड्रीज भी टी20 फॉर्मेट की तरह ही छोटी होती हैं. ऐसे में आने वाले समय में वनडे क्रिकेट में कोई टीम अगर 500 रन पार भी कर देती है तो यह हैरानी वाली बात नहीं होगी.


यह भी पढ़ें...


Murali Vijay: '30 पार होते ही हमें 80 साल का बुजुर्ग समझ लिया जाता है' मुरली विजय ने BCCI पर निकाली भड़ास