India Vs Pakistan: एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान की टक्कर भारत के साथ है. इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान को चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझना पड़ रहा है. पाकिस्तान आजम के सामने इस मुकाबले में तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) और हसनैन में से किसी एक को चुनने की चुनौती है. 


पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी एशिया कप की शुरुआत से पहले ही चोटिल हो गए थे. इसके बाद मोहम्मद वसीम भी चोटिल होने की वजह से एशिया कप से बाहर हो गए. शाहनवाज दहानी भी चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं. शनिवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शहनवाज दहानी के एशिया कप से बाहर होने की जानकारी दी.


अब बाबर आजम के सामने तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में वो दो विकल्प बचे हैं जिन्हें पहले एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम में जगह नहीं मिली थी. हसनैन को अफरीदी के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल किया गया था, जबकि वसीम के स्थान पर हसन अली को टीम में जगह मिली. 


हसन अली को मिल सकती है जगह


रिप्लेसमेंट में भले ही हसनैन का नाम हसन अली से पहले आया था, लेकिन अनुभवी गेंदबाज होने की वजह से बाबर आजम हसन अली को प्लेइंग 11 में जगह दे सकते हैं. पाकिस्तान के लिए हालांकि नसीम शाह का फिट होना राहत की खबर है. हारिस राउफ भी इस मुकाबले के लिए फिट हैं और उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिलना तय है. इसके अलावा पाकिस्तान दो स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर सकता है.


पाकिस्तान प्लेइंग 11: बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, खुशदिल शाह, इफतियार अहमद, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नावाज, हसन अली/हसनैन, नसीम शाह, हारिस राउफ.


Asia Cup 2022: भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तान को एक और हार के लिए रहना चाहिए तैयार