पिछले दशक वनडे क्रिकेट पर राज करने वाले विराट कोहली के लिए पिछला कुछ समय काफी खराब गुजरा है. गुरवार को एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे वनडे में भी विराट कोहली शून्य पर आउट हो गए. इससे पहले पर्थ में भी विराट खाता खोले बिना पवेलियन लौटे थे. अपने 17 साल के वनडे करियर में विराट पहली बार लगातार दो बार शून्य पर आउट हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में फ्लॉप होने के बाद विराट के संन्यास की चर्चा जोरो पर है. सोशल मीडिया पर एडिलेड का वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि विराट ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. 

Continues below advertisement

क्यों होने लगी विराट के संन्यास की चर्चा?

एडिलेड में जीरो पर आउट होने के बाद जब विराट कोहली पवेलियन लौट रहे थे तो उनके चेहरे पर निराशा और हताशा साफ दिख रही थी. जैसे ही वह बाउंड्री के करीब पहुंचे स्टैंड में बैठे फैंस खड़े होकर तालियां बजाने लगे. विराट ने भी उनका अभिवादन स्वीकार किया. हाथों में ग्ल्व्स थामकर विराट ने जिस अंदाज में फैंस का अभिवादन स्वीकार किया, वो काफी कुछ कह रहा था.

Continues below advertisement

खैर, अब इसके दो मायने निकल रहे हैं. पहला यह कि एडिलेड में विराट कोहली आखिरी बार खेले हैं. उनको पता है कि वह अब दोबारा इस मैदान पर नहीं खेलेंगे. ऐसे में उन्होंने अपने फेवरेट मैदान पर आखिरी मैच खेलने के बाद फैंस का अभिवादन किया. साथ ही दूसरा पहलू यह भी है कि विराट को समझ आ गया है कि अब यह उनके करियर का आखिरी पड़ाव है और वह सिडनी में तीसरे वनडे के बाद इस फॉर्मेट को भी अलविदा कह देंगे. 

वैसे, विराट का अभी वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेना काफी मुश्किल भी है, क्योंकि वह कई बार बोल चुके हैं कि वह 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं. ऐसे में सिर्फ दो बीर फ्लॉप होने से वह हार मानने वाले क्रिकेटर नहीं हैं. हालांकि, काफी कुछ अब सिडनी वनडे पर भी निर्भर करता है.