Haris Rauf T20 World Cup 2024: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हारिस रऊफ का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ. वे एक शख्स से भिड़ गए. यह मामला यूएसए का है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 विश्वकप 2024 से बाहर हो चुकी है. पाक खिलाड़ी छुट्टियों के लिए यहीं रुके हैं. इस बीच हारिस का बवाल हो गया. इस मामले का वीडियो वायरल हुआ तो उन्होंने सोशल मीडिया पर आकर सफाई दी.
हारिस रऊफ ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने लिखा, ''मैं इसे सोशल मीडिया पर नहीं लाना चाहता था. लेकिन अब वीडियो सामने आ गया है. मुझे लगता है कि इस मामले पर बात करना जरूरी है. बतौर पब्लिक फिगर हम हर तरह के फीडबैक लेने के लिए तैयार हैं. वे हमारी आलोचना करने या सपोर्ट करने का हक रखते हैं. लेकिन बात मेरे परिवार की होगी तो मैं उसी हिसाब से जवाब दूंगा. लोगों के परिवार का सम्मान करना जरूरी है.''
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें हारिस रऊफ एक युवक मारने के लिए दौड़ाते हुए दिखे. हारिस के साथ उनकी वाइफ भी थीं. उन्होंने हारिस को रोकना चाहा. लेकिन हारिस नहीं रुके. यह देख गार्ड्स ने हारिस को रोका और मामले को संभालने की कोशिश की. दावा किया जा रहा है कि शख्स ने हारिस को यह सब करने के लिए उकसाया था.
बता दें कि पाकिस्तान के टी20 विश्व कप 2024 से बाहर होने के बाद टीम के साथ-साथ खिलाड़ियों की भी काफी आलोचना हो रही है. पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप में चार ग्रुप मैच खेले थे. इस दौरान टीम को दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. पाक टीम सुपर 8 तक भी नहीं पहुंच सकी. कप्तान बाबर आजम को भी सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तानी छोड़ने की ओर इशारा किया था.
यह भी पढ़ें : MS Dhoni: दिल्ली में बच्चे ने गणित परीक्षा की कॉपी में लिखा 'थाला' तो सस्पेंड, जानें पूरा माजरा