Hardik Pandya Natasa Stankovic Divorce: टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के तलाक को काफी वक्त हो चुका है. इन दोनों के रिश्ते काफी वक्त से ठीक नहीं चल रहे थे. एक रिपोर्ट के मुताबिक नताशा ने तलाक के बाद कहा था कि पांड्या का स्वभाव बहुत ज्यादा अलग है. वे उनके साथ घुलमिल नहीं पाईं. अब पांड्या ने खुद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वे सिर्फ सिम्पल दिखते नहीं है. लेकिन अंदर बहुत ही साधारण हैं.
दरअसल स्टार स्पोर्ट्स ने हार्दिक पांड्या का एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें पांड्या ने कहा, ''मेरा रूटीन सबसे नॉर्मल है. मैं कुछ भी फैंसी नहीं करता हूं. मैं सिर्फ इंसान फैंसी हूं. मैं शांत इंसान हूं और बहुत ही साधारण तरीके से रहता हूं. मैं ज्यादा बाहर नहीं जाता हूं. घर पर ही रहता हूं. मैं मैच के दिन उठता हूं तो खुद हाइड्रेटेड रखता हूं.''
पांड्या और नताशा ने साल 2020 में शादी की थी. पांड्या और नताशा की शादी काफी चर्चा में रही थी. लेकिन इन दोनों का रिश्ता टूट गया. पांड्या और नताशा ने तलाक ले लिया. इकॉनोमिक्स टाइम्स की एक खबर के मुताबिक नताशा ने कहा था कि पांड्या बहुत ही चकाचौंध पसंद इंसान हैं. नताशा ने कहा था कि वे हार्दिक के माहौल में ढल नहीं पाईं. लेकिन अब हार्दिक ने खुद को बहुत ही साधारण बताया है.
बता दें कि पांड्या को भारत की टी20 टीम में जगह मिली है. वे इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से टी20 सीरीज खेलेंगे. पांड्या को इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी मौका मिल सकता है. भारत को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेलनी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अभी तक इसके लिए टीम घोषित नहीं की है.
यह भी पढ़ें : BCCI New Rules: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों को झटका देने वाली खबर! इन चीजों पर लगा प्रतिबंध, BCCI ने बदले नियम