नई दिल्ली: बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जाने वाले तीन मैंचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है. इस टीम में हाल ही में चोट से उबरे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई है.

भारतीय टीम- शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, मनीष पांडेय, श्रेयष अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, शुभमन गिल.

तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हर्निया की सर्जरी से उबरे हैं. जबकि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को कंधे में चोट लगी थी और हाल ही में उन्होंने रिकवरी की है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 12 मार्च को धर्मशाला में होगा जबकि दूसरा मुकाबला 15 मार्च को लखनऊ में और तीसरा मुकाबला 18 मार्च को कोलकाता में खेला जाएगा.