Hardik Pandya on India win: भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से जीत दिलाने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी कप्तानी की सफलता का राज़ बताया है. उन्होंने अपने बैक टू बैक लाजवाब परफॉर्मेंस पर भी बात रखी है. बता दें कि भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या 'प्लेयर ऑफ दी सीरीज' चुने गए. उन्होंने इस सीरीज में 66 रन बनाए और 5 विकेट भी चटकाए. 


हार्दिक पांड्या ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मेरा यह मैन ऑफ दी सीरीज अवॉर्ड पूरे सपोर्ट स्टाफ को जाता है. मैं हमेशा से इसी तरह से गेम खेलता हूं. मैंने परिस्थितियों को पढ़ने की कोशिश की और जिस वक्त जो जरूरी था, वह किया. मैं पहले से ज्यादा योजना बनाकर नहीं खेलता. ज्यादातर वक्त मैं अपने आत्मविश्वास के सहारे काम करता हूं.'


'मैं फैसले अपने दम पर लेता हूं'
हार्दिक ने कहा, 'मेरा अपनी जिंदगी और कप्तानी के बारे में एक बेहद ही सरल सा नियम है. अगर मैं हार रहा हूं तो मैं अपने फैसलों से ही हारूंगा. इसलिए हमेशा मैं सभी फैसले अपने दम पर लेता हूं. मुझे जिम्मेदारी लेना पसंद है. जब मैंने IPL फाइनल खेला था. मुझे लगा दूसरी बारी ज्यादा रोचक थी. हमें इन दबाव वाले मैचों को सरल बनाना चाहते हैं और उम्मीद है कि हम बड़े स्टेज पर भी ऐसा कर पाएंगे.'


अहमदाबाद टी20 में विशाल जीत के साथ जीती सीरीज
भारतीय टीम ने बुधवार को अहमदाबाद टी20 में 168 रन के विशाल अंतर से जीत हासिल की. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल के ताबड़तोड़ शतक की बदौलत 234 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जवाब में कीवी टीम महज 66 रन पर सिमट गई. इस मैच के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज भी अपने नाम की.


यह भी पढ़ें...


SA vs ENG: सैम कर्रन ने विकेट लेने के बाद मनाया ऐसा जश्न, ICC ने ठोका जुर्माना, ये सज़ा भी मिली