हार्दिक पांड्या एशिया कप 2025 में लगी चोट के बाद वापसी करने वाले हैं. वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए अभी कटक में हैं. इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से उन फोटो जर्नलिस्ट्स और कैमरामैन पर भड़ास निकाली है, जो उनकी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा (Hardik Pandya and Mahika Sharma) की प्राइवेसी भंग करने का प्रयास कर रहे हैं. गुस्से भरे अंदाज में पांड्या द्वारा किए गए इस पोस्ट को देख उनके फैंस भी हैरान हैं.

Continues below advertisement

हार्दिक पांड्या को आया गुस्सा

हार्दिक पांड्या ने गुस्सा जताते हुए लिखा, "मैं समझता हूं कि लोगों की नजरों में रहने से लोगों का ध्यान आकर्षित होता है. यह जीवन का एक ऐसा हिस्सा है, जिसे मैंने स्वीकार कर लिया है. मगर आज कुछ ऐसा हुआ, जिसने सारी हदें पार कर दीं."

भारतीय ऑलराउंडर ने आगे लिखा, "माहिका, बांद्रा के एक रेस्तरां से बाहर आ रही थीं, तभी एक कैमरामैन ने ऐसे एंगल से उनकी तस्वीर खींची, जिसमें किसी भी महिला की तस्वीर नहीं खींची जानी चाहिए."

Continues below advertisement

हार्दिक ने आगे यह भी लिखा कि ये किसी हेडलाइन या फिर किसने क्या क्लिक किया, इसका विषय नहीं है. हार्दिक ने कहा कि महिलाएं सम्मान की पात्र हैं, हर किसी के जीवन में सीमाएं होनी चाहिए."

माहिका शर्मा भी दे चुकी हैं नसीहत

पिछले कुछ हफ्तों में हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा को लेकर कई अफवाहें भी सामने आई हैं. उन्होंने उस वायरल वीडियो पर तंज कसा, जिसे आधार मानकर लोगों ने हार्दिक और माहिका की सगाई होने की खुद ही पुष्टि कर डाली थी. माहिका ने यह भी कहा कि उन्हें लोगों से पता चला कि वो मां बानने वाली हैं. माहिका ने भी लोगों से सबकी प्राइवेसी का ध्यान रखने की अपील की थी.

यह भी पढ़ें:

क्या सच में भारत में लाइव नहीं देख पाएंगे 2026 टी20 वर्ल्ड कप के मैच? आखिर प्रसारण से क्यों पीछे हटा JioStar