What the Duck Show: दिग्गज भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) मैदान पर और मैदान के बाहर अपने मजाकिया अंदाज के लिये जाने जाते हैं. भज्जी ने अपने लंबे करियर में भारतीय टीम की तरफ से 103 टेस्ट और 236 वनडे और 28 टी-20 मैच खेले हैं. कुछ वक्त पहले हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) एक साथ टॉक शो में पहुंचे थे. 


विक्रम सथाये के शो 'व्हाट द डक' (What the Duck Show) में दोनों खिलाड़ियों ने कई दिलचस्प किस्सों का खुलासा किया. श्रीलंका के खिलाफ एक ऐसी ही घटना को याद करते हुए कैफ ने मेजबान विक्रम सथाये को बताया कि हरभजन सिंह के एक मजाक की वजह से उन्हें एक बार अपनी विकेट गंवानी पड़ी थी.


कैफ ने कहा, "हम श्रीलंका के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेल रहे थे और मैं उत्सुक था क्योंकि मैं मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) के खिलाफ कभी नहीं खेला था. वह अपने टेस्ट-मैच गेंदबाजी स्किल के लिए जाने जाते हैं. तो मैंने भज्जी से पूछा कि वह कैसी गेंदबाजी करता है.? उसने मुझसे कहा कि कट मत करना, ना की आगे बढ़कर शॉट मारना, न पीछे हटकर बैटिंग करना.''


उन्होंने आगे कहा, "मैं बाद में बेहद उलझन में था जब उन्होंने कहा कि अगर उनकी एक आंख दूसरी से बड़ी हो जाती है, तो मुरली तेजी से गेंद करेंगे. मैं इस दुविधा में फंस गया था कि मुझे अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहिए या उसकी आंखों पर और मैं पहले ही ओवर में आउट हो गया. बाद में मुझे एहसास हुआ कि भज्जी आंख के बारे में मजाक कर रहे थे.'' बता दें कि हरभजन सिंह और मोहम्मद कैफ कई सालों से करीबी दोस्त हैं.


ये भी पढ़ें:


KL Rahul On Virat Kohli: जब मैच के दौरान Virat Kohli की इस हरकत की वजह से बुरी तरह डर गये थे KL Rahul


IPL 2021: चार्टर विमान से रोहित शर्मा समेत मुंबई इंडियंस के तीन खिलाड़ी पहुंचे अबू धाबी, 6 दिन रहेंगे क्वारंटीन