Harbhajan Singh On Shubman Gill And Rishabh Pant: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी. टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल के हाथों में है. वहीं उपकप्तान ऋषभ पंत हैं. टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले गिल के कप्तान बनने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिया. उनका मानना है कि गिल टेस्ट में मिली कप्तानी की जिम्मेदारी अच्छे से संभाल लेंगे. वहीं उन्होंने ये भी याद दिलाया कि ये वही गिल-पंत हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया जाकर गाबा का घमंड तोड़ा था.

Continues below advertisement

शुभमन को मिली है जिम्मेदारी, वह करेंगे अच्छा- हरभजन

एक कार्यक्रम के दौरान हरभजन ने गिल को कप्तान बनाए जाने पर कहा, “शुभमन को जिम्मेदारी मिली है तो वह अच्छा करेंगे. ये युवा टीम है और वह इस सीरीज से काफी कुछ सीखेंगे. अगर वे जीत के आएं तो सोने पर सुहागा, लेकिन अगर जीत नहीं भी पाए तो उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.”

Continues below advertisement

पंत-गिल ने ऑस्ट्रेलिया में तोड़ा था गाबा का घमंड

हरभजन ने गिल-पंत का जिक्र करते हुए कहा कि ये दोनों वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में जाकर गाबा का घमंड तोड़ा था. बता दें कि हरभजन साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरे की बात कर रहे हैं. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को गाबा में हराया था. ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने साल 1988 से कोई टेस्ट नहीं हारा था. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इस मैच में पंत ने दूसरी पारी में 89 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इससे पहले गिल ने 91 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी.

टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरे का फुल शेड्यूल

शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम को इंग्लैंड से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. जिसकी शुरुआत 20 जून से होगी. पहला मैच हेडिंग्ले में खेला जाएगा. वहीं दूसरा मैच 2 जुलाई से एजबैस्टन में खेला जाएगा. जबकि सीरीज का तीसरा मैच लंदन के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में खेला जाएगा. यह मैच 10 जुलाई से खेला जाएगा. सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में होगा. चौथे मैच की शुरुआत 23 जुलाई से होगी. वहीं सीरीजा का पांचवां और आखिरी मैच 31 जुलाई से खेला जाएगा. यह मुकाबला लंदन के केनिंगटन ओवल में होगा.

यह भी पढ़ें-  RCB को खरीदेंगे कर्नाटक के डिप्टी CM डीके शिवकुमार? जवाब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फैंस को लगेगा बुरा