भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कल अपना 31वां जन्मदिन मनाया. इस दौरान वो अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ भूटान में छुट्टियां मना रहे हैं. विराट को उनके जन्मदिन पर क्रिकेट जगत से ढेर सारी शुभकामनाएं मिली वहीं कई लोगों ने विराट को जन्मदिन पर अलग अलग नाम से भी पुकारा. इसे में एक थे भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और दिल्ली के ही रिषभ पंत. ऋषभ पंत ने कप्तान विराट कोहली के 31वें जन्मदिन पर उन्हें मजाकिए अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी. पंत ने ट्विटर पर मजाकिए अंदाज में लिखा, "हैप्पी बर्थडे चचा.. हमेशा मुस्कुराते रहिए." भारतीय कप्तान और मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार कोहली मंगलवार को 31 साल के हो गए. कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ इस समय भूटान में अपना जन्मदिन बना रहे हैं. अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर विराट के साथ वाली कई फोटो डाली हैं और लिखा है कि वह भूटान के स्थानीय लोगों से मिल रहे प्यार से अभिभूत हैं. कोहली ने ट्विटर पर फोटो डाली और लिखा, "इस दिव्य स्थान पर अपनी पत्नी के साथ आना शानदार आशीर्वाद है. साथ ही आप सभी की दुआओं के लिए तह-ए-दिल से शुक्रिया." बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में पंत ने 27 रनों की पारी खेली जिसके बाद उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया गया. वहीं फैंस ने ये भी कहा कि उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे शिखर धवन को भी आउट करवा दिया. भारत अपना पहला मैच 7 विकेट से हार चुका है. टीम इंडिया अब कल तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेलेगी.