वेलिंगटनः न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ग्रांट इलियट ने शुक्रवार को वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. वह हालांकि टी-20 क्रिकेट खेलते रहेंगे.
वेबसाइट न्यूजहब ने इलियट के हवाले से लिखा है, "मैं सबकुछ सही हो जाने के बाद पुर्नमूल्यांकन करूंगा. मैं अभी भी क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा हूं. मैंने अभी तक किसी चीज पर फैसला नहीं लिया. मैंने अपना अंतिम वनडे मैच खेला था लेकिन क्रिकेट के तीन प्रारूप हैं."
उन्होंने अपने देश के लिए 83 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 34.06 की औसत से 1,976 रन बनाए हैं. एकदिवसीय में उनके नाम दो शतक और 11 अर्धशतक भी दर्ज हैं. उन्होंने सिंतबर 2015 में कहा था कि वह टी-20 विश्व कप के बाद अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर के बारे में सोचेंगे.