Graeme Smith On Team India: 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम शानदार लय में दिख रही है. टीम इंडिया ने अब तक अपने सभी 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. अपने घर पर वर्ल्ड कप खेल रही भारतीय टीम को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. इस बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने टीम इंडिया की जमकर तारीफ की है. 


दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का मानना है कि सीनियर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद भारतीय टीम का संतुलन प्रभावित हुआ है, लेकिन मौजूदा विश्व कप में टीम का ऐसा दबदबा है कि उसे अब तक किसी प्रतिद्वंद्वी से कड़ी टक्कर नहीं मिली है. 


भारतीय टीम ने लीग स्टेज में अब तक अपने सभी छह मैचों में बड़ी जीत दर्ज की है. टीम प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर है. इस बीच ग्रीम स्मिथ ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा, "भारत ने इतना प्रभावशाली प्रदर्शन किया है कि अभी तक टूर्नामेंट में उसे कड़ी टक्कर नहीं मिली है. इंग्लैंड के खिलाफ टीम के 230 रन बनाने के बाद लगा कि वे मुश्किल में हैं, लेकिन वो पिच बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं थी. उन्होंने अब तक पूरा दबदबा बनाया है."


स्मिथ ने यह स्वीकार किया कि एक टीम के रूप में भारत पिछले कुछ वर्षों से घरेलू मैदान पर एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी रहा है. उन्होंने कहा, "घरेलू मैदान पर भारत को हराना हमेशा कठिन होता है. वे अपनी परिस्थितियों में बहुत अच्छा खेलते हैं. आपके पास संतुलन है. तेज और स्पिन गेंदबाजी का शानदार मिश्रण है. आपने अपनी सभी खामियों को दूर किया है."


दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल कप्तान रहे स्मिथ ने कहा कि हार्दिक के चोटिल होने से भारतीय टीम का संतुलन थोड़ा गड़बड़ा गया है. उन्होंने कहा, "इस समय एक चिंता यह है कि हार्दिक पांड्या की चोट के कारण आप एक अतिरिक्त गेंदबाज के साथ खेल रहे हैं. इससे उन्होंने थोड़ा सा संतुलन खो दिया है जो हार्दिक टीम में लाते हैं."


ये भी पढ़ें-


Virat Kohli Birthday: विराट कोहली के बर्थडे के लिए ईडन गार्डेन्स ने की खास तैयारी, 5 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से है भारत का मुकाबला