Nicholas Pooran Captain News: वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज निकोलस पूरन पिछले 24 घंटों से चर्चा में बने हुए हैं. पूरन ने मंगलवार को महज़ 29 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर पूरी दुनिया को हैरानी में डाल दिया. अब संन्यास के 24 घंटे बाद उन्हें मेजर लीग क्रिकेट लीग में मुंबई इंडियंस की टीम MI न्यूयॉर्क का कप्तान बनाया गया है.
एमएलसी का पहला सत्र जीतने वाली टीम ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "हमारी टीम का नया कमांडर होगा कप्तान निकोलस पूरन." वहीं आईपीएल में मुंबई इंडियंस की मालिक रिलायंस इंडस्ट्रीज की टीम ने लिखा, "बायें हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से है. अपने करियर के शिखर पर बैठे पूरन टीम को अपनी कप्तानी से नयी ऊंचाइयों तक ले जायेंगे."
पूरन से पहले कीरन पोलार्ड थे MI न्यूयॉर्क के कप्तान
निकोलस पूरन ने 2023 एमएलसी सत्र में 388 रन बनाये थे. इसका तीसरा सत्र बृहस्पतिवार से शुरू होगा. एमआई न्यूयॉर्क में क्विंटन डिकॉक, कीरन पोलार्ड और राशिद खान जैसे स्टार क्रिकेटर भी हैं. पूरन से पहले इस टीम के कप्तान कीरन पोलार्ड थे.
वेस्टइंडीज के लिए 106 टी20 मैच खेल चुके निकोलस पूरन ने 136.39 के स्ट्राइक रेट से 2,275 रन बनाए हैं. उन्होंने 61 वनडे खेलकर 99.15 की स्ट्राइक रेट से 1983 रन बनाए हैं. पूरन ने टेस्ट क्रिकेट में बिना डेब्यू किए ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.
पूरन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल 2025 का पूरा सीजन खेलने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए खुद को कैरेबियाई टीम में चयन से बाहर रखा था. इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी.
विश्व कप 2023 क्वालीफायर से वेस्टइंडीज के बाहर होने के बाद से उन्होंने वनडे क्रिकेट नहीं खेला है. वेस्टइंडीज के लिये उन्होंने आखिरी मैच दिसंबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. वह वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं.