पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल ने भले ही ‘स्विच-हिट’ को पूरी तरह से अनुचित करार दिया हो लेकिन ग्लेन मैक्सवेल इसे खेलने में कुछ भी गलत नहीं मानते. मैक्सवेल ने इसे समय के साथ क्रिकेट के विकास का हिस्सा बताया. स्विच-हिट में बल्लेबाज गेंदबाज के रन-अप शुरू करने के बाद अपने हाथों को बदल देता है. यानि बायें हाथ से दायें हाथ में या फिर दायें से बायें हाथ में बल्ला पकड़ लेना.


जब मैक्सवेल से चैपल की टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘यह खेल के नियमों के अंतर्गत है. बल्लेबाजी इसी तरह से विकसित हुई, यह समय के साथ बेहतर से बेहतर होती गयी, इसलिये ही इतने विशाल स्कोर बनते हैं और इन लक्ष्य का पीछा भी किया जाता है.’’ मैक्सवेल ने कहा कि गेंदबाज इससे निपटने के लिये योजना बनाए. मैक्सवेल ने कहा कि गेंदबाजों को इससे निपटने की कोशिश करनी चाहिए.


हार्दिक और जडेजा ने हमसे मैच छीन लिया


मैक्सवेल अंतिम वनडे में भारतीय बल्लेबाज रविंद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या की शानदार बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हुए. हार्दिक (नाबाद 92 रन) और जडेजा (नाबाद 66 रन) ने नाबाद 150 रन की साझेदारी निभायी. भारत ने यह मैच 13 रन से जीत लिया.


यह पूछने पर हार्दिक-जडेजा के बीच साझेदारी ने मैच भारत के पक्ष के कर दिया तो मैक्सवेल ने कहा, "हां, निश्चित रूप से, मुझे लगता है कि विकेट जिस तरह से बर्ताव कर रहा था, हमने 150 रन पर पांच विकेट चटका लिये थे.गेंदबाजी लाइन-अप के बल्लेबाजी के लिये आने से केवल एक विकेट दूर थे."


मैक्सवेल ने कहा कि हार्दिक और जडेजा ने शानदार पारी खेली और बेहतरीन शॉट लगाकर हमसे मैच छीन लिया. ऑस्ट्रेलियाई पारी में 38 गेंद में 59 रन बनाने वाले मैक्सवेल को यह भी लगता है कि विकेटकीपर एलेक्स कैरी (38) का आउट होना उनकी टीम के लिये नुकसानदायक रहा जिससे उनकी टीम 13 रन से हार गयी. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कैरी का रन आउट होना हमारे लिये मैच का रूख बदलने वाला रहा, जो पूरी तरह से मेरी गलती थी.


ये भी पढ़ें:


Australia vs India: पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया में इस गेंदबाज को चाहते हैं सुनील गावस्कर


Ind vs Aus: पिता करते थे मजदूरी, मां सड़क के किनारे चलाती थीं दुकान, जानिए नटराजन की संघर्ष की कहानी