ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल बड़ी मुश्किल में फंसते हुए दिखाई दे रहे हैं. मैक्सवेल अगर आदतों में सुधार नहीं लाते हैं तो फिर उनका इंटरनेशनल क्रिकेट करियर खत्म हो सकता है. मैक्सवेल को यह चेतवानी किसी और ने नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई कोच मैकडॉनल्ड ने दी है. दरअसल, मैक्सवेल ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से नाम वापस ले लिया है. इससे पहले मैक्सवेल ने कहा था कि वो वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के लिए उपलब्ध हैं.


35 साल के मैक्सवेल कुछ दिन पहले उस वक्त तब चर्चा में आए जब ज्यादा पार्टी करने की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई. मैक्सवेल की हालत इतनी खराब हो गई थी कि उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. पिछले साल लापरवाही की वजह से मैक्सवेल की टांग में गंभीर चोट आई थी. अब कोच ने मैक्सवेल को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर वो ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने को लेकर गंभीर हैं तो फिर उन्हें इन बातों का ध्यदान रखना चाहिए.


जल्द फिट होने की उम्मीद


ऑस्ट्रेलियाई कोच ने मैक्सवेल को टीम के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी बताया है. उन्होंने कहा, ''मैक्सवेल को ध्यान रखने की जरूरत है. हम चाहते हैं कि मैक्सवेल आने वाले कुछ सालों तक ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए नज़र आएं. मैक्सवेल एक शानदार मैच विनर हैं. लेकिन उन्हें इस बात का खयाल रखना होगा कि किन बातों का असर उनके करियर पर पड़ रहा है और उससे बचने की जरूरत है.''


ऑस्ट्रेलियाई कोच ने उम्मीद जताई है कि टी20 सीरीज तक ग्लेन मैक्सवेल फिट हो जाएंगे. मैकडोनल्ड ने कहा, ''इस तरह की स्थिति में आपको फिट होने के लिए टाइम चाहिए होता है. यह राहत देने वाली बात है कि कुछ गंभीर नहीं हुआ. हमें पूरी उम्मीद है कि मैक्सवेल टी20 सीरीज तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे.''