Rohit Sharma and Virat Kohli: भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) आयोजित होना है. अभी इसमें लंबा वक्त बाकी है. हालांकि, इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम कैसी होनी चाहिए और टीम के लिए कौनसा कॉम्बिनेशन बेस्ट रहेगा, इसके लिए अभी से चर्चा शुरू हो चुकी है. टीम में सीनियर खिलाड़ियों की भूमिका पर भी बात होने लगी है. ऐसी ही एक डिबेट में पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautham Gambhir) ने वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की भूमिका पर अपनी बात रखी है.


गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा है, 'क्रिकेट में 50 ओवर का फॉर्मेट ऐसा होता है जहां आपको एक छोर पर किसी खिलाड़ी के बने रहने की जरूरत होती है. टी20 क्रिकेट में एंकर की जरूरत नहीं होती. तो ऐसे में वनडे वर्ल्ड कप में विराट कोहली और रोहित शर्मा का अनुभव बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है.'


गंभीर कहते हैं, 'आपके पास कई इम्पैक्ट प्लेयर्स हैं. जैसे आप ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों को टीम में लेते हैं तो आपको यह ध्यान में रखना होगा कि यह उनका पहला वर्ल्ड कप होगा और इसीलिए यहां विराट और रोहित का अनुभव अहम हो जाता है. अब यहां देखने वाली बात यह होगी कि भारतीय बैटिंग लाइन-अप विराट कोहली या रोहित शर्मा में से किसके ईर्द-गिर्द चुनी जाती है. मुझे लगता है कि इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली की भूमिका बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होगी.'


लय में लौट आए हैं विराट
विराट कोहली एक बार फिर से अपने पुराने रंग में नजर आ रहे हैं. एशिया कप 2022 से उनकी फॉर्म में वापसी हुई है और इसके बाद से वह बैक टू बैक कई लाजवाब पारियां खेल रहे हैं. हाल ही में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक जड़ा था. श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में रोहित शर्मा ने भी 80 रन की तेज-तर्रार पारी खेली थी.


यह भी पढ़ें...


Murali Vijay: '30 पार होते ही हमें 80 साल का बुजुर्ग समझ लिया जाता है' मुरली विजय ने BCCI पर निकाली भड़ास