Gautam Gambhir Injustice With Indian Player: भारतीय टीम का एशिया कप 2025 का सफर शुरू हो गया है. टीम इंडिया ने बुधवार, 10 सितंबर को खेले गए मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को हराकर एशिया कप में पहली जीत हासिल की. लेकिन इस जीत के बाद टीम इंडिया का रिव्यू करते हुए पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर गौतम गंभीर की कोचिंग को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. अश्विन ने गंभीर को लेकर कहा कि जब से वो हेड कोच बने हैं, तब से अर्शदीप सिंह को टीम के लिए खेलने का मौका नहीं दिया जा रहा है.

Continues below advertisement

रविचंद्रन अश्विन ने गौतम गंभीर को लताड़ा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि 'ये काफी हैरान करने वाला है कि अर्शदीप सिंह को ड्रॉप किया गया, लेकिन ये कोई नई बात नहीं है. ऐसा तब से चल रहा है, जबसे गौतम गंभीर ने कोचिंग स्टार्ट की है. अर्शदीप सिंह पूरी चैंपियंस ट्रॉफी में भी एक भी मैच नहीं खेले थे. अब के समय में ये एक थीम बन गई है. ये भी हो सकता है कि वो दुबई की परिस्थितियों को देखते हुए, वे स्पिनर्स को ज्यादा अहमियम दे रहे हैं. जब गंभीर ने केकेआर (कोलकाता नाइट राइडर्स) के लिए टाइटल जीता था, तब भी वे पूरी तरह स्पिनर्स के साथ ही थे'.

शिवम दुबे की जगह अर्शदीप सिंह

रविचंद्रन अश्विन ने आगे कहा कि ये एक ऐसी थीम बन गई है, जिसे हमने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान भी देखा था. लेकिन मुझे संदेह है कि ये कॉम्बिनेशन किसी बेहतर टीम के खिलाफ काम करेगा. ये रिस्क लेने वाला भी हो सकता है. अर्शदीप एक अच्छे खिलाड़ी हैं, उन्होंने वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी बेहतर परफॉर्म किया था. ऐसे खिलाड़ी को टीम से ज्यादा समय तक बाहर रखना काफी मुश्किल हो सकता है. अश्विन ने आगे कहा कि मैं जानता हूं कि शिवम दुबे ने कुछ विकेट हासिल किए, लेकिन ये वैसे बॉलिंग कॉम्बिनेशन नहीं है, जिससे मैं संतुष्ट हूं.

Continues below advertisement

यह भी पढ़ें

UAE के खिलाफ जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान को लेकर क्या कहा, जानिए