Gautam Gambhir House Dinner Party: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अगला टेस्ट मैच दिल्ली में खेला जाना है. इसके लिए भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी दिल्ली आए हैं. वहीं टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का घर दिल्ली में हैं, इसलिए गंभीर ने दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को अपने घर डिनर पर बुलाया है. भारत की टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल के साथ केएल राहुल, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह समेत पूरी टीम गंभीर के घर दावत पर पहुंची है. भारतीय खिलाड़ियों के साथ ही सभी स्टाफ मेंबर्स भी हेच कोच के घर खाने पर आए हैं.
गौतम गंभीर के घर दावत
गौतम गंभीर दिल्ली के रहने वाले हैं और उनका देश की राजधानी में काफी आलीशान घर है. गंभीर ने टीम इंडिया के सभी प्लेयर्स और स्टाफ मेंबर्स को आज 8 अक्टूबर की रात खाने पर बुलाया है. भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी एक साथ बस में गंभीर के घर पहुंचे. सभी खिलाड़ी कैजुअल ड्रेस में कोच के घर दावत पर आए. शुभमन गिल के साथ यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव समेत सभी खिलाड़ी खाने पर पहुंचे हैं.
दिल्ली में खेला जाएगा दूसरा टेस्ट
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट शुक्रवार, 10 अक्टूबर से खेला जाएगा. ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा. ये टेस्ट मैच सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा. भारत इन दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जीत चुका है, जिससे टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है.
यह भी पढ़ें