Harshit Rana Selection In ODI And T20 Team: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने हैं. इन दोनों सीरीज के लिए स्क्वाड में शामिल खिलाड़ियों में 7 प्लेयर्स ऐसे हैं, जो ODI और टी20 दोनों टीमों में शामिल हैं. लेकिन इन खिलाड़ियों में एक प्लेयर ऐसा है, जिसके टीम में सेलेक्शन होने पर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और वर्ल्ड चैंपियन कृष्णमाचारी श्रीकांत ने भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर हमला बोला है.

Continues below advertisement

हर्षित राणा के सेलेक्शन पर उठे सवाल

भारतीय टीम में लगातार बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. इसे लेकर पूर्व क्रिकेटर क्रिस श्रीकांत ने मैनेजमेंट पर सवाल खड़े कर दिए. के श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि 'लगातार ऐसे सेलेक्शन से वे खिलाड़ियों को भी कंफ्यूज कर रहे हैं. यहां तक कि हमें भी ये नहीं पता होता कि कब किस खिलाड़ी को टीम में मौका दिया जाएगा. अचानक यशस्वी जायसवाल को टीम में लिया जाता है और फिर अगले मिनट ही उन्हें टीम से बाहर बैठा दिया जाता है. श्रीकांत ने आगे कहा कि लेकिन लगातार खिलाड़ियों के ऐसे बदलाव से उनका मनोबल कमजोर होता है'.

क्रिस श्रीकांत ने आगे कहा कि 'टीम इंडिया में केवल एक ही परमानेंट खिलाड़ी है, वो हैं हर्षित राणा. कोई नहीं जानता कि वो इस टीम में क्यों हैं. आप उन खिलाड़ियों को नहीं चुनते, जो अच्छा कर रहे हैं, लेकिन उन प्लेयर्स को ले लेते हैं, जो कुछ भी नहीं कर रहे'. श्रीकांत ने आगे कहा कि 'आपको 2027 वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए, लेकिन मुझे लगता है कि आप ऐसा कर नहीं रहे हैं'.

Continues below advertisement

गंभीर पर जमकर बरसे श्रीकांत

क्रिस श्रीकांत ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर हमला बोलते हुए कहा कि 'हर्षित राणा की तरह बनना सही है, जो टीम में सेलेक्ट होने के लिए उनकी हां में हां मिलाते रहें. अगर आप हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी को संभावित प्लेयर्स की लिस्ट में लेते हैं, तब आपको वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भूल जानी चाहिए'.

यह भी पढ़ें

'हेडलेस चिकन...', शोएब अख्तर ने ट्रॉफी चोर मोहसिन नकवी को क्या कुछ कह दिया, बयान को लेकर बवाल