IND vs PAK In Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में रात 8 बजे दमदार मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच के लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन चल रहा है. पहलगाम आंतकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें क्रिकेट के मैदान पर आज पहली बार आमने-सामने होंगी. इस मैच को लेकर क्रिकेट जगत के खिलाड़ियों से लेकर उनके कोच तक अपनी बात जाहिर कर रहे हैं. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के कोच ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों को योद्धा कहा है.

Continues below advertisement

गौतम गंभीर के हेड कोच का बड़ा बयान

एशिया कप में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भी यूएई में भारतीय प्लेयर्स के साथ हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले पर गंभीर के बचपन के कोच संजय भारद्वाज ने कहा कि 'खिलाड़ी भी इंसान हैं. अगर कोई भी उनके देश को नुकसान पहुंचाता है, तो प्लेयर्स को भी ठेस पहुंचती है. हम लोग भी किसी ऐसे इंसान या देश से संबंध नहीं रखना चाहते जो भारत को नुकसान पहुंचाए'.

संजय भारद्वाज ने आगे कहा कि 'भारत एक मजबूत टीम है. हम बस यही चाहते हैं कि टीम इंडिया एकतरफा मैच जीतकर हमें खुशी मनाने का मौका दे. हमारे खिलाड़ी योद्धा हैं और वे देश के मान-सम्मान के लिए लड़ते हैं'. गौतम गंभीर के कोच ने आगे कहा कि 'जो लोग ये समझते हैं कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए तो उन लोगों को ये बात समझनी चाहिए कि हम पाकिस्तान को पीठ नहीं दिखा सकते'.

Continues below advertisement

'जंग के मैदान जैसा जवाब देंगे'

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एशिया कप में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन हर खिलाड़ी और उसके कोच के जज्बात पाकिस्तान के खिलाफ एक जैसे हैं. शमी के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने पाकिस्तान से मैच को लेकर कहा कि 'भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से अनबन चल रही है. कोई नहीं चाहता है कि पाकिस्तान से किसी भी तरह का ताल्लुक रहे, लेकिन हमें मजबूरी में एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलना पड़ रहा है. मैच हम जरूर खेलेंगे और हम लोगों ने जिस तरह जंग के मैदान में पाकिस्तान को जवाब दिया था, वैसा ही जवाब खेल के मैदान पर भी देंगे'.

यह भी पढ़ें

बॉयकॉट के बीच दुबई में भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, जानें प्लेइंग-11, लाइव स्ट्रीमिंग, पिच रिपोर्ट समेत सबकुछ