Team India Head Coach Gautam Gambhir: भारत के दो पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर और मनोज तिवारी लंबे समय तक एकसाथ खेले हैं. वो कभी एकसाथ IPL में कॉलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते थे, लेकिन 2015 में एक रणजी ट्रॉफी के मैच के दौरान उनकी लड़ाई खूब चर्चाओं में रही थी. इन दिनों टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर आलोचनाओं में घिरे हैं क्योंकि उनके अंडर भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. आलम ये है कि भारत पिछले 8 में से 6 टेस्ट हार चुका है और केवल एक बार उसे जीत मिली है. इस बीच पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने गंभीर पर निशाना साधा है.

Continues below advertisement

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक मनोज तिवारी ने कहा, "जब दिल्ली में हुए रणजी मैच में उनके साथ मेरी फाइट हुई. वहां मौजूद सभी लोगों ने गौतम गंभीर के मुंह से निकले एक-एक शब्द को सुना था. वो सौरव गांगुली के बारे में बेकार बातें कर रहे थे या मेरे परिवार को गाली दे रहे थे. कुछ लोगों ने उनका बचाव करने का भी प्रयास किया था."

गंभीर की रणनीतियों पर उठाए सवाल?

मनोज तिवारी ने गौतम गंभीर की रणनीतियों पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने खासतौर पर हर्षित राणा के सिलेक्शन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "खिलाड़ियों का चयन और उन्हें प्लेइंग इलेवन में लाने की प्रक्रिया का सही तरीके से अमल नहीं हो रहा है. हर्षित राणा के लिए आकाशदीप को ड्रॉप कर दिया गया. अगर आपको लगता है कि हर्षित राणा इतने अच्छे गेंदबाज हैं तो उन्हें पूरी सीरीज में क्यों नहीं खिलाया."

Continues below advertisement

क्यों हुई थी गंभीर-मनोज की लड़ाई?

दरअसल साल 2015 में फिरोज शाह कोटला (अब अरुण जेटली स्टेडियम) में दिल्ली बनाम बंगाल मैच खेला जा रहा था. पहले मनोज तिवारी बिना हेल्मेट पहने बैटिंग करने आए थे, लेकिन जब उन्होंने देखा कि सामने तेज गेंदबाज है तो उन्होंने ड्रेसिंग रूम की तरफ हेल्मेट मंगाने का इशारा किया. उस समय दिल्ली के खिलाड़ियों को लगा कि मनोज तिवारी ने समय बर्बाद करने के लिए ऐसा किया है. बस फिर क्या था, गंभीर ने कहा, "शाम को मिल, मारूंगा तुझे." मनोज तिवारी भी पीछे नहीं हटे और कहा कि, "शाम क्या अभी बाहर चल." अंपायर ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन गंभीर ने गुस्से में अंपायर को भी धक्का दे दिया था.

यह भी पढ़ें:

Watch: लाइव क्रिकेट मैच में दिखा भयावह दृश्य, गेंद लगने से पक्षी बुरी तरह घायल; देखें वीडियो