Sam Curran Viral Video: इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीमें अरूण जेटली स्टेडियम दिल्ली में आमने-सामने है. अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 285 रनों का लक्ष्य रखा है. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 49.5 ओवर में 284 रनों पर सिमट गई. अफगानिस्तान के लिए रहमनुल्लाह गुरबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए. इस खिलाड़ी ने 57 गेंदों पर 80 रनों का योगदान दिया. वहीं, इंग्लैंड के गेंदबाज सैम करन की खूब पिटाई हुई.


सैम करन ने कैमरामैन पर निकाली भड़ास...


सैम करन के 4 ओवर में अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने 46 रन बना डाले. जबकि इंग्लैंड के ऑलराउंडर को कामयाबी नहीं मिली. इसके बाद सैम करन ने अपनी भड़ास कैमरामैन पर निकाल दी. दरअसल, सोशल मीडिया पर सैम करन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सैम करन बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे थे. इस दौरान एक कैमरामैन ने सैम करन को तस्वीरें खींचनी चाही. गेंदबाजी में पिटने के बाद परेशान सैम करने ने कैमरामैन से दूर जाने का ईशारा किया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






सैम करन की गेंदों पर अफगान बल्लेबाजों ने आसानी से बनाए रन


अफगानिस्तान के ओपनर रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जदरान ने सैम करन की गेंदों पर आसानी से रन बनाए. इन दोनों खिलाड़ियों ने सैम करन के एक ओवर में 20 रन बना डाले, तो दूसरे ओवर में 18 रन बटोरे. इसके बाद सैम करन बेहद हताश परेशान नजर आए. बहरहाल, डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 285 रनों का लक्ष्य है. इंग्लैंड टीम खबर लिखे जाने तक 12.4 ओवर में 68 रनों पर 3 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही है. इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो, जो रूट और डेविड मलान पवैलियन लौट चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


IND vs PAK: अंपायर ने रोहित से पूछा- 'कैसे लगाते हो आसानी से लंबे छक्के, बैट में कुछ है क्या', जानें हिटमैन ने क्या दिया जवाब


IND vs PAK: भारत-पाक मैच के दौरान उर्वशी रौतेला का सोने का iPhone नरेन्द्र मोदी स्टेडियम से चोरी! जानें पूरा माजरा