Asia Cup Schedule: एशिया कप 2022 के शेड्यूल का ऐलान किया जा चुका है. भारत और पाकिस्तान के टीमें 28 अगस्त को आमने-सामने होंगी. दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पर एक मैसेज पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने एशिया कप 2022 का शेड्यूल साझा किया है. इस टूर्नामेंट में 6 भारत-पाकिस्तान के अलावा 6 और टीमें होंगी. भारत और पाकिस्तान को एक ग्रुप में रखा गया है.
यहां देखें लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग
एशिया कप 2022 का पहला मैच 27 अगस्त को संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा. बहरहाल, भारत एशिया कप का डिफेंडिंग चैंपियन है. इस टूर्नामेंट का आयोजन आखिरी बार साल 2018 में किया गया था, तब भारतीय टीम चैंपियन बनी थी. एशिया कप 2022 में भाग लेने वाली टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. एशिया कप 2022 टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा.दरअसल, दोनों ग्रुप के विनर और रनर अप दोनों टॉप-4 के लिए क्वालीफाई करेंगे. वहीं, एशिया कप 2022 का फाइनल मैच 11 सितंबर को खेला जाएगा. जबकि इस टूर्नामेंट का लाइव ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इसके अलावा हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देखा जा सकता है.
सुपर-4 लीग का शेड्यूल
B1 vs B2 – Super 4 match – 3 सितंबरA1 vs A2 – Super 4 match – 4 सितंबरA1 vs B1 – Super 4 match – 6 सितंबरA2 vs B2 – Super 4 match – 7 सितंबरA1 vs B2 – Super 4 match – 8 सितंबरB1 vs A2 – Super 4 match – 9 सितंबरFinal (1st Super 4 vs 2nd Super 4) – 11 सितंबर
एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह , अवेश खान
ये भी पढ़ें-
2022 Asia Cup: BCCI ने किया टीम इंडिया का एलान, केएल राहुल की हुई वापसी तो जसप्रीत बुमराह बाहर
Manoj Prabhakar नेपाल क्रिकेट टीम के नए कोच बने, ऐसा रहा है पूर्व भारतीय ऑलराउंडर का करियर