आज एशिया कप 2025 का ग्रुप स्टेज समाप्त हो रहा है. भारतीय टीम का सामना ओमान के साथ होने वाला है. भारतीय टीम पहले ही सुपर-4 में स्थान पक्का कर चुकी है, वहीं ओमान टीम बाहर हो चुकी है. ओमान, टीम इंडिया पर एक यादगार जीत के साथ एशिया कप टूर्नामेंट से अलविदा लेना चाहेगी. दरअसल ये मैच इसलिए खास रहने वाला है, क्योंकि ओमान की टीम में कई सारे भारतीय मूल के खिलाड़ी खेल रहे हैं.

Continues below advertisement

कोई पंजाब तो कोई यूपी से

ओमान टीम के कप्तान जतिंदर सिंह हैं, जो भारत के लुधियाना में जन्मे थे. उनका परिवार 2003 में ओमान शिफ्ट हो गया था और ओमान की नेशनल क्रिकेट टीम के लिए 120 से अधिक इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. जतिंदर सिंह, व्हाइट बॉल क्रिकेट में ओमान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

ओमान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज विनायक शुक्ला कानपुर से हैं और क्रिकेट में आगे बढ़ने के लिए डाटा ऑपरेटर के रूप में काम करते हैं. वो 2021 में ओमान शिफ्ट हो गए थे और वो भारत के स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव के साथ खेल चुके हैं.

Continues below advertisement

लेग स्पिन गेंदबाज समय श्रीवास्तव का जन्म मध्य प्रदेश के भोपाल में हुआ था. उनकी फिरकी लेती गेंदें भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती हैं. ओमान के लिए खेल रहे भारतीयों की लिस्ट में आर्यन बिष्ट भी हैं, जो मुंबई से आते हैं और बतौर ऑलराउंडर टीम में खेलते हैं. उन्होंने इसी साल मई में अपना इंटरनेशनल क्रिकेट डेब्यू किया है. वो दायें हाथ से ऑफ-स्पिन गेंदबाजी करते हैं.

ओमान का स्क्वाड: जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला, सुफियान यूसुफ, आशीष ओडेडेरा, आमिर कलीम, मोहम्मद नदीम, सुफियान महमूद, आर्यन बिष्ट, करण सोनावले, जिक्रिया इस्लाम, हसनैन अली शाह, फैसल शाह, मुहम्मद इमरान, नदीम खान, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव

यह भी पढ़ें:

Asia Cup 2025: बाबर को पछाड़कर दूसरे नंबर पर आए पथुम निसांका, अब खतरे में विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड