AB De Villiers Return: साल था 2021 और नवंबर का महीना, जब एबी डीविलियर्स ने अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया था. उन्होंने पिछले करीब साढ़े 3 साल से कोई प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन अब वापसी का हिंट देकर उन्होंने क्रिकेट जगत में एक बार फिर बवाल मचा दिया है. डीविलियर्स का कहना है कि वो जरूर दोबारा क्रिकेट खेलना चाहेंगे, लेकिन उन्होंने यह भी साफ किया कि वो इंडियन प्रीमियर लीग या फिर अन्य किसी फ्रैंचाइजी लीग में वापस नहीं आ रहे हैं.
एक पॉडकास्ट पर चर्चा करते हुए एबी डीविलियर्स ने कहा कि वो शायद अब भी वनडे क्रिकेट खेल सकते हैं. उन्होंने कहा, "मैं कोई पुष्टि नहीं कर रहा हूं, लेकिन अंदर से महसूस कर सकता हूं. मेरे बच्चे मुझ पर दबाव बना रहे हैं कि मैं नेट्स में उनके साथ अभ्यास करूं. मुझे यह पसंद आया तो मैं शायद कहीं किसी मैदान में अनौपचारिक क्रिकेट खेल सकता हूं. मैं पहले ही साफ कर देता हूं कि मेरा IPL या SA20 जैसी लीग में वापसी का कोई मन नहीं है."
मैं अपने बच्चों के लिए...
दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, "आगे का कौन जानता है, लेकिन देखते हैं. मैं दोबारा क्रिकेट में आने का प्रयास करूंगा और देखते हैं कि यह मेरे लिए कितना कारगर रहता है. मैं ऐसा अपने बच्चों के लिए करूंगा देखना चाहूंगा कि पहले की तरह क्रिकेट के खेल का आनंद ले पाता हूं या नहीं."
RCB में वापसी...
एबी डीविलियर्स कई साल IPL में विराट कोहली के साथ खेले हैं और दोनों की अच्छी दोस्ती भी रही है. डीविलियर्स ने कहा, "मैं RCB या प्रोफेशनल लेवल क्रिकेट के बारे में बात नहीं कर रहा हूं. मैं दोबारा उस दबाव को नहीं झेलना चाहता. मैं जहां भी जाऊंगा, वहां आनंद लेने का प्रयास करूंगा."
यह भी पढ़ें:
BBL 2025: क्रिकेट मैदान पर मंडराया मौत का साया, ऑस्ट्रेलिया में इस वजह से रोका गया नॉकआउट मैच