Muhammad Abbas World Record Against Pakistan: आज हर जगह मुहम्मद अब्बास छाए हुए हैं. दरअसल, शनिवार को 21 साल के इस युवा खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू किया और अपनी तूफानी बल्लेबाजी से वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. पाकिस्तान के खिलाफ अपने डेब्यू में अब्बास ने सिर्फ 24 गेंद में ही अर्धशतक जड़ दिया. इस दौरान उनके बल्ले से 3 छक्के और 3 चौके निकले. अब्बास अब वनडे क्रिकेट के इतिहास में डेब्यू मैच में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
अब्बास से पहले यह रिकॉर्ड भारत के क्रुणाल पांड्या के नाम था. क्रुणाल ने अपने डेब्यू मैच में सिर्फ 26 गेंद में फिफ्टी जड़ी थी. क्रुणाल पांड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था. अब न्यूजीलैंड के अब्बास ने इस कीर्तिमान को अपने नाम कर लिया है.
बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ 21 साल के मुहम्मद अब्बास ने 26 गेंद में 52 रनों की विस्फोटक पारी खेली. वनडे मैच में उनकी टी20 जैसी बैटिंग की तारीफ हर कोई कर रहा है. अब्बास ने अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के लगाए. अब्बास की दमदार पारी से न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में 50 ओवर में 9 विकेट पर 344 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान टीम 271 रनों पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड ने पहला वनडे 73 रनों से जीता.
जानिए कौन हैं मुहम्मद अब्बास?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुहम्मद अब्बास ने भले ही अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत न्यूजीलैंड के साथ की है, लेकिन वह मूल रूप से पाकिस्तान के हैं. अब्बास अब न्यूजीलैंड के लिए खेलने वाले पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं. उनका जन्म लाहौर में हुआ था. मुहम्मद अब्बास पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अजहर अब्बास के बेटे हैं. उनके पिता ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला.
देखें मुहम्मद अब्बास की तूफानी बैटिंग