Salman Butt On Rishab Pant: हाल ही में न्यूज़ीलैंड दौरे पर भारतीय टीम ने वनडे सीरीज़ गंवा दी. इस पूरे दौरे में विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत सबकी नज़रों में बने रहे. पंत ने पूरे दौरे में नाकाम दिखाई दिए. उन्होंने न तो टी20 और न ही वनडे सीरीज़ में रन बनाए. वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव टी20 सीरीज़ में शानदार लय में दिखाई दिए. पंत की इस परफॉर्मेंस को लेकर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट्ट ने अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की.

सूर्या से उपर ऋषभ पंत क्यो

सलमान बट्ट ने भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच तीसरे वनडे मैच के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, “वह (पंत) आकर्षक खिलाड़ी है. काफी आजादी के साथ खेलता है लेकिन वह न्यूज़ीलैंड दौरे में उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाया जिसकी उससे उम्मीद की जा रही थी. उसे और रन बनाना चाहिए थे. लेकिन मुझे समझ नहीं आया कि क्यों वह सूर्यकुमार यादव से उपर बल्लेबाज़ी कर रहा था.”

बट्ट ने आगे कहा, “आप एक आउट ऑफ फॉर्म बल्लेबाज़ को उस खिलाड़ी की जगह खिला रहे है जो अपनी ज़िंदगी की बेहतरीन फॉर्म में है और अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल रहा है. फॉर्म में मौजूद बल्लेबाज़ और अधिक ओवर खेलने चाहिए. वह नंबर बल्लेबाज़ है और आप उसे आउट ऑफ फॉर्म खिलाड़ी के बाद भेज रहे हो.”

इसे बल्लेबाज़ पर पड़ सकता है प्रभाव

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “मुझे नहीं पता कि क्या चल रहा है. यह फॉर्म में मौजूद खिलाड़ी पर प्रभाव डाल सकता है. मुझे नहीं पता कि यहां ऐसा था या नहीं लेकिन एक बल्लेबाज जो अपने जीवन के बेहतरीन फॉर्म में है, वह अधिक गेंदें खेलना चाहेगा.”

गौरलतब है कि ऋषभ पंत ने टी20 सीरीज़ में खेलते हुए 2 मैचों में महज़ 8.50 की औसत से 17 बनाए थे. वहीं, 3 वनडे मैचों की 2 पारियों में उन्होंने कुल 12.50 की औसत से 25 रन बनाए थे. पंत लंबे वक़्त से खराब फॉर्म में चल रहे हैं.ये भी पढ़ें...

KL Rahul News: अपनी शादी के चलते श्रीलंका सीरीज़ मिस कर सकते हैं केएल राहुल, जानिए क्या है पूरा माजरा