T20 World Cup 2022: इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हरा दिया. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ इस हार के बाद भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गई. बहरहाल, भारतीय टीम की हार के बाद कई पूर्व दिग्गजों ने कप्तान रोहित शर्मा समेत बाकी खिलाड़ियों पर बयान दिया. अब पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने टीम इंडिया की हार पर बड़ा बयान दिया है.


'रवि अश्विन को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनना चाहिए था'


पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया का मानना है कि रवि अश्विन को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनना चाहिए था. उन्होंने कहा कि रवि अश्विन इस टूर्नामेंट में खेलना डिजर्व नहीं करते थे. दानिश कनेरिया के मुताबिक, रवि अश्विन को बस टेस्ट फॉर्मेट खेलना चाहिए. विराट कोहली जब कप्तान थे, तब उन्होंने ऐसा किया था. उस वक्त रवि अश्विन भारतीय टी20 टीम का हिस्सा नहीं थे.


'रवि अश्विन ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में अच्छा नहीं कर सकते'


दानिश कनेरिया ने आगे कहा कि भारतीय ऑफ स्पिनर रवि अश्विन ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में अच्छा नहीं कर सकते. इस खिलाड़ी अब महज टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि विराट कोहली ने सही काम किया जब वह कप्तान थे, उस वक्त वह रवि अश्विन को महज टेस्ट फॉर्मेट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाते थे. पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि रवि अश्विन के लिए टी20 क्रिकेट चाय का प्याला नहीं है.


ये भी पढ़ें-


Mahendra Singh Dhoni: कप्तान के तौर पर माही जैसा कोई नहीं! आंकड़े कर रहे तस्दीक